Lucknow: छठ पूजा पर सूर्य भगवान को पहला अर्घ्य रविवार शाम को दिया जाएगा. लखनऊ में कई जगह छठ पूजा के लिये घाट बनाए गये हैं. लेकिन सबसे बड़ा कार्यक्रम लक्ष्मण मेला मैदान में हो रहा है. जहां सीएम योगी सहित कई वीवीआईपी के जाने की संभावना है. इसी को देखते हुए 30 अक्तूबर को ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है. यह व्यवस्था 30 अक्तूबर दोपहर 1 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक व 31 अक्तूबर को सुबह 3 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी.
चिरैयाझील तिराहे से लक्ष्मण मेला मैदान की तरफ
-
पीएनटी (बालू अड्डा) चौराहा से बैकुंठधाम तिराहा, संकल्प वाटिका पुल से लक्ष्मण मेला मैदान की तरफ
-
सुभाष चौराहे से हनुमान सेतु होते हुए आईटी चौराहे की तरफ।
-
नदवा बंधा मोड़ से झूलेलाल पार्क की तरफ
-
शीश महल तिराहा से कुड़ियाघाट, ठाकुरगंज बंधे की तरफ
-
रूमीगेट से कुड़ियाघाट की तरफ
-
सहारागंज, सिकंदरबाग, पीएनटी या क्लार्क अवध तिराहा होते हुए
-
पीएनटी (बालू अड्डा) से सिकंदरबाग, सहारागंज, चिरैयाझील, क्लार्क अवध तिराहा होकर
-
क्लार्क अवध, सीडीआरआई तिराहा, डालीगंज पुल होकर
-
आईटी चौराहा या सुभाष चौराहा होकर
-
शीश महल तिराहा से इमामबाड़ा की तरफ
-
टीले वाली मस्जिद तिराहा शाहमीना होकर
-
कार्यक्रम में आने वाले वीआईपी के वाहन गांधी सेतु, पीएनटी तिराहा, बैकुंठ धाम तिराहा से संकल्प वाटिका पुल पार कर बायें यू-टर्न से मुड़कर पुल के नीचे से लक्ष्मण मेला मैदान में तय स्थल पर पार्क होंगे.
-
कार्यक्रम में आने वाले सामान्य वाहन संकल्प वाटिका पुल पार कर आगे लक्ष्मण मेला बंधा सामान्य ढाल से दाहिने नीचे उतरकर निर्धारित पार्किंग में वाहन पार्क होंगे. यही वाहन वापसी में चिरैयाझील होकर जा सकेंगे.
-
कार्यक्रम में आने वाले सामान्य वाहन सिकंदरबाग चौराहा, संकल्प वाटिका तिराहा से बाएं लक्ष्मण मेला बंधा सामान्य ढाल से दाहिने नीचे उतरकर तय पार्किंग में पार्क होंगे. पार्किंग भर जाने के बाद चिरैयाझील से पहले पंप हाउस के पास रैंप से नीचे उतरकर वाहन पार्क होगें. वापसी में चिरैयाझील होकर जा सकेंगे.
कार्यक्रम में आने वाले सभी वाहन नदवा बंधा मोड से बाएं मुड़कर झूलेलाल पार्क ढाल से बाएं नीचे उतरकर पार्क होगें. वापसी में झूलेलाल पार्क ढाल से बाएं मुड़कर इक्का तांगा स्टैंड होकर जा सकेंगे. पार्किंग भर जाने के बाद झूलेलाल पार्क ढाल से बंधा रोड पर सड़क के किनारे-किनारे वाहन पार्क होंगे.