29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uunchai: अमिताभ बच्चन ने इस वजह से फिल्म के लिए भरी हामी! बोमन ईरानी ने अपने सबसे अजीज दोस्त को किया याद

भावुक बोमन ईरानी कहते हैं, "मुझे लगता है कि अनुपम एक उदार अभिनेता हैं जो चाहते थे कि मेरे साथी अभिनेता इस खूबसूरत फिल्म को करें. राजश्री आज मेरे लिए एक मंदिर है. पीछे मुड़कर देखें तो मुझे लगता है कि ऊंचाई एक उचित श्रद्धांजलि है, मेरे दिवंगत दोस्त को."

सफल और बेमिसाल निर्देशक सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘ऊंचाई’ दोस्ती के जज्बे को दर्शाती है. यह दोस्ती का ऐसा अनूठा संदेश देती हैं जिससे बढ़कर जिंदगी में और कुछ नही. एक्टर बोमन ईरानी के लिए भी यारी के पैमाने, जीवन की गहराई का मापदंड हैं और यही वजह हैं कि फिल्म ऊंचाई को बोमन अपने अजीज और दिवंगत दोस्त के लिए समर्पित करते हैं. बता दें कि ‘ऊंचाई’ के जरिए बोमन ईरानी, अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर अनूठी दोस्ती की मिसाल वाली कहानी पेश करेंगे.

अनुपम खेर एक उदार अभिनेता हैं

भावुक बोमन ईरानी कहते हैं, “मुझे लगता है कि अनुपम एक उदार अभिनेता हैं जो चाहते थे कि मेरे साथी अभिनेता इस खूबसूरत फिल्म को करें. राजश्री आज मेरे लिए एक मंदिर है. पीछे मुड़कर देखें तो मुझे लगता है कि ऊंचाई एक उचित श्रद्धांजलि है, मेरे दिवंगत दोस्त को.” आपको बता दें कि ऊंचाई से बोमन का जुड़ना, उनके दोस्त और फिल्म अभिनेता अनुपम खेर की वजह से हुआ.

अनुपम खेर और राजश्री का रिश्ता 4 दशकों से चला आ रहा है

अनुपम खेर कहते हैं,” सूरज की तरह, बोमन भी मेरा दोस्त है. अगर सूरज को बोमन जैसा एक्टर चाहिए तो मुझे लगता हैं ऐसे में मिलना तो तय हैं. इसके अलावा, बोमन को सूरज बड़जात्या के साथ इतनी खूबसूरत फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिलना चाहिए. इसलिए मैंने भी वही किया जो एक दोस्त करता हैं.” इसके अलावा अनुपम खेर और राजश्री का रिश्ता सारांश से शुरू होकर 4 दशकों से लगातार चला आ रहा हैं.

इस वजह से अमिताभ बने फिल्म का हिस्सा

फिल्म ऊंचाई के लिए सबसे पहले अमिताभ बच्चन के नाम का विचार आया जिन्होंने एक बार में ही फ़िल्म के लिए हामी भर दी क्योंकि उनके बेटे अभिषेक ने उन्हें फ़िल्म करने के लिए कहा था. बिग बी कहते हैं, “जब बच्चे बड़े होते हैं तो वे आपके माता-पिता बन जाते हैं. आप कह सकते हैं, मैंने यह फिल्म माता-पिता के मार्गदर्शन में की है.” निर्देशक सूरज बड़जात्या आशा के बारे में एक फिल्म बनाना चाहते थे और एक ऐसी फिल्म जिसे वह अपने लिए बनाना चाहते थे और इस प्रकार उंचाई का जन्म हुआ.

Also Read: Kantara को मिल रही जबरदस्त सफलता के बीच ऋषभ शेट्टी पहुंचे सिद्धिविनायक मंदिर, लिया बप्पा का आशीर्वाद
11 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म

ऊंचाई 2022 की सबसे बड़ी रिलीज में से एक है जिसमें एक प्रसिद्ध कलाकारों की टीम है. राजश्री की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म है. समुद्र तल से 17000 से अधिक फीट की ऊंचाई पर फिल्माई गई, दिग्गज स्टार कास्ट के साथ, उंचाई का निर्देशन सूरज आर बड़जात्या द्वारा किया गया है, और महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया के सहयोग से उनकी राजश्री प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है. फिल्म 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें