Bihar Dengue News: मुंगेर में डेंगू का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस कारण प्रतिदिन डेंगू पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार को जिले में डेंगू के 45 नये पॉजिटिव मरीज पाये गये. जिसके बाद मुंगेर में डेंगू मरीजों की संख्या 528 पहुंच चुकी है. इधर जीएनएम स्कूल में बने डेंगू स्पेशल वार्ड में शनिवार को 60 मरीज इलाजरत है.
छठ पर्व के बीच जिले में डेंगू संक्रमण के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मुंगेर सदर अस्पताल में शनिवार को 49 डेंगू संभावित मरीजों के सैंपल का एलाइजा जांच किया गया. ये सभी रैपिड जांच में शुक्रवार को पॉजिटिव पाए गये थे. इनमें डेंगू के 45 नये मरीज मिले. इन मरीजों में 25 पुरुष जबकि 20 महिलाएं हैं. सिविल सर्जन डॉ पीएम सहाय ने कहा कि सभी मरीजों के घर और उसके आस-पास फॉगिंग का निर्देश दे दिया गया है.
Also Read: छठ पूजा 2022: बिहार के मुंगेर में इन 4 घाटों पर भूलकर भी नहीं जाएं, प्रशासन ने घोषित किया है खतरनाक…
मुंगेर में 9 सितंबर को पहली बार तीन डेंगू पॉजिटिव मरीज एलाइजा जांच में पाये गये थे. उसके बाद से अबतक मुंगेर में डेंगू मरीजों के पाये जाने का सिलसिला लगातार जारी है. मात्र 50 दिनों में डेंगू पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 528 पहुंच चुका है. वहीं बीते दो दिनों में मुंगेर में डेंगू पॉजिटिव मरीजों के मिलने के आंकड़े को देखें तो यह आंकड़ा 106 हैं, जिसमें बीते शुक्रवार को जहां 61 पॉजिटिव मरीज पाये गये थे वहीं शनिवार को 45 पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं.
मुंगेर सदर अस्पताल में इससे पहले शुक्रवार को 76 डेंगू संभावित मरीजों के सैंपल की एलाइजा जांच की गयी. गुरुवार को रेपिड जांच में सभी पॉजिटिव पाये गये थे. इन 76 सैंपलों के एलाइजा जांच में 61 नये डेंगू पॉजिटिव मरीज पाये गये थे. इसमें 33 पुरुष और 28 महिलाएं शामिल थीं. बता दें कि मुंगेर में डेंगू के बढ़ते मामले ने स्वास्थ्य विभाग के भी पसीने छुड़ा दिये हैं वहीं लोगों के बीच भय है.
Posted By: Thakur Shaktilochan