OnePlus Nord N300 5G Unveiled: वनप्लस ने हाल ही में Nord N300 5G बजट सेगमेंट स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है. इस स्मार्टफोन को उन बायर्स को ध्यान में रखकर उतारा गया है जो अपने लिए OnePlus का कोई सस्ता स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं. बता दें यह एक 5G स्मार्टफोन है और इसमें कई अन्य जबरदस्त स्पेक्स दिए गए हैं. फिलहाल इस स्मार्टफोन को केवल US में पेश किया गया है लेकिन, उम्मीद है इसे भारत में कुछ ही समय के अंदर पेश कर दिया जाए. चलिए इसके फीचर्स और स्पेक्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
इस स्मार्टफोन के स्पेक्स की बात करें तो इसमें 6.56 इंच की एक HD+ डिस्प्ले दी गयी है. यह डिस्प्ले 90Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. परफॉरमेंस की बात करें तो बेहतर और स्टेबल परफॉरमेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 810 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. इस स्मार्टफोन में आपको 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है. आप अगर चाहें तो microSD कार्ड की मदद से इसके इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं.
OnePlus Nord N300 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का और डेप्थ सेंसर 2MP का है. इसके फ्रंट में 16MP का शूटर दिया गया है. OnePlus के इस स्मार्टफोन में 5,000mAh का बैटरी दिया गया है और साथ ही यह 33W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन में Android 13 का सपोर्ट दिया गया है और यह OxygenOS 13 पर आधारित है. इसके साइड की तरफ कंपनी ने फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है.
इस स्मार्टफोन को US में 228 US डॉलर्स रखी गयी है लेकिन, अगर भारत में इसे लॉन्च किया जाएगा तो इसकी कीमत करीबन 18,000 रुपये हो सकती है. US में इस स्मार्टफोन की बिक्री 3 नवंबर से शुरू की जाएगी.