31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार उपचुनाव: छठ पर्व के दौरान तेजस्वी यादव को बड़े खेला की आशंका? गोपालगंज में BJP को लेकर किया सतर्क

Bihar Upchunav 2022: गोपालगंज में तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित किया. तेजस्वी यादव ने भाजपा पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया और छठ के दौरान हिंदू-मुसलमान करने को लेकर जनता को सतर्क किया. जानें क्या बोले बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव...

Bihar Upchunav 2022: बिहार उपचुनाव का घमासान अब तेज हो चुका है. आगामी 3 नवंबर को मतदान होना है. शुक्रवार को गोपालगंज पहुंचे तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने गोपालगंज की जनता को अपने संबोधन के जरिये सतर्क किया. और भाजपा पर हिंदु-मुसलमान करने का आरोप लगाते हुए आगाह किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा अब मंदिर-मस्जिद करेगी.

हिंदू- मुसलमान करेगी भाजपा- तेजस्वी यादव का आरोप

तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को जादोपुर के एक स्कूल के मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान तेजस्वी यादव जमकर गरजे. उन्होंने कहा कि आपने भाजपा को पिछली चुनाव में जीतकर भेजा. आप ये बताएं कि आखिर उन्होंने क्या काम किया. तेजस्वी यादव ने राजद प्रत्याशी के लिए वोट मांगा और कहा कि आप लोग महान हैं. एक-एक लोग का मकसद जानते हैं. तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधा और हिंदू- मुसलमान करके धर्म की राजनीति करने की आशंका जाहिर की.

तेजस्वी यादव ने किया सतर्क

तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी छठ पर्व है. त्योहार है और भाजपा वाला लगेगा लंगड़ी लगावे… ये लोग देख रहा है कि ये (तेजस्वी) तो काम की बात कर रहा है. इलाज की बात कर रहा. कमाई, सिचाई, दवाई, पढ़ाई, सुनवाई और कार्रवाई की बात कर रहा है. तो अब क्या किया जाए. तो भाजपा वाले हिंदू-मुस्लिम करेंगे. कहेंगे फिर से लाओ मंदिर-मस्जिद.. बोलते हुए तेजस्वी ने अपने अंदाज में कहा.. अरे एकरा से पेट भरे वाला है…

Also Read: बिहार उपचुनाव: गोपालगंज में तेजस्वी की नजर में कौन है BJP की B टीम, क्या एक ही तीर से साध लिया दो निशाना?
भाजपा की बी टीम के सक्रिय होने का दावा

तेजस्वी यादव ने लोगों को सतर्क करके कहा कि मुद्दे पर ही रहना है. आप एक काम बताएं जो ये करे हों. वहीं तेजस्वी यादव ने गोपालगंज में भाजपा की बी टीम के सक्रिय होने की भी बात कही. उन्होंने बिना नाम लिये कहा कि यहां भाजपा की बी टीम भी सक्रिय है जिसका काम जीतना नहीं बल्कि मकसद भाजपा को जीत दिलाना है. वोट काटने वो मैदान में उतरे हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें