11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup 2022: वसीम अकरम ने बाबर आजम की कप्तानी पर उठाये सवाल, बताया स्वार्थी

भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान की लगातार दो हार के बाद पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम ने कप्तान बाबर आजम को आड़े हाथ लिया. बाबर की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए अकरम ने कहा बाबर में कप्तानी के गुड़ नहीं हैं और वह अच्छे कप्तान भी नहीं है.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को भारत के हाथों मिली चार विकेट से करारी हार के बाद जिम्बाब्वे ने भी रोमांचक मुकाबले में 1 रन से मात दी. इन दोनों ही मैच में पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर हार मिली, अब नौबत ये है कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर होने के कगार पर खड़ा है. जिसके बाद से ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. वहीं पूर्व पाक खिलाड़ी वसीम अकरम ने भी बाबर की कप्तानी पर सवाल उठाये हैं.

बाबर खुद के लिए ज्यादा खेलते हैं: अकरम

पाकिस्तान की लगातार दो हार के बाद पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम ने बाबर आजम को आड़े हाथ लिया. बाबर की कप्तानी पर सवाल करते हुए कहा कि, ‘बाबर टीम के लिए कम और खुद के लिए ज्यादा खेलते हैं.’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसल) के दौरान एक बार मैंने उन्हें नंबर तीन पर बैटिंग करने के लिए आग्रह किया था, लेकिन बाबर आजम ने अपना ओपनिंग स्लॉट छोड़ने से साफ इंकार कर दिया था.’ वसीम अकरम ने यहां तक कह दिया कि बाबर आजम में कप्तानी के गुड़ नहीं हैं और वह अच्छे कप्तान नहीं है. बता दें कि, बाबर आजम 2015 में किये अपने सात साल एक पुराने ट्वीट के लिए भी ट्रोल हो रहे हैं जिसमें उन्होंने जिम्बाब्वे की गलत स्पेलिंग लिखी है.


Also Read: टी20 वर्ल्ड कप 2022: पाकिस्तान अब भी सेमीफाइनल के लिए कर सकता है क्वालीफाई, जानें कैसे?
वर्ल्ड कप जीतने के लिए गधे को भी बाप बनाना पड़ता है: अकरम

वसीम अकरम ने कहा कि पाकिस्तान टीम की मिडिल-आर्डर की बल्लेबाजी कमजोर है और शुरूआती झटको के बाद टीम के लिए बड़ा स्कोर करना एक चुनौती है. वर्ल्ड कप में मिडिल आर्डर के लिए शोएब मालिक को ना चुने जाने को लेकर उन्होंने कहा की ट्रॉफी जीतने के लिए टीम के चयन में एक कप्तान को जो करना चाहिए था बाबर आजम ने नहीं किया. ‘कप्‍तान का लक्ष्‍य होना चाहिए कि वर्ल्‍ड कप कैसे जीता जाए. इसके लिए अगर मुझे गधे को बाप बनाना पड़े तो मैं करूंगा. मैं वर्ल्‍ड कप जीतूंगा.’ ‘बाबर आजम को अधिक समझदार होने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें