टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को भारत के हाथों मिली चार विकेट से करारी हार के बाद जिम्बाब्वे ने भी रोमांचक मुकाबले में 1 रन से मात दी. इन दोनों ही मैच में पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर हार मिली, अब नौबत ये है कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर होने के कगार पर खड़ा है. जिसके बाद से ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. वहीं पूर्व पाक खिलाड़ी वसीम अकरम ने भी बाबर की कप्तानी पर सवाल उठाये हैं.
पाकिस्तान की लगातार दो हार के बाद पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम ने बाबर आजम को आड़े हाथ लिया. बाबर की कप्तानी पर सवाल करते हुए कहा कि, ‘बाबर टीम के लिए कम और खुद के लिए ज्यादा खेलते हैं.’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसल) के दौरान एक बार मैंने उन्हें नंबर तीन पर बैटिंग करने के लिए आग्रह किया था, लेकिन बाबर आजम ने अपना ओपनिंग स्लॉट छोड़ने से साफ इंकार कर दिया था.’ वसीम अकरम ने यहां तक कह दिया कि बाबर आजम में कप्तानी के गुड़ नहीं हैं और वह अच्छे कप्तान नहीं है. बता दें कि, बाबर आजम 2015 में किये अपने सात साल एक पुराने ट्वीट के लिए भी ट्रोल हो रहे हैं जिसमें उन्होंने जिम्बाब्वे की गलत स्पेलिंग लिखी है.
Welcome zimbaway
— Babar Azam (@babarazam258) May 19, 2015
Also Read: टी20 वर्ल्ड कप 2022: पाकिस्तान अब भी सेमीफाइनल के लिए कर सकता है क्वालीफाई, जानें कैसे?
वसीम अकरम ने कहा कि पाकिस्तान टीम की मिडिल-आर्डर की बल्लेबाजी कमजोर है और शुरूआती झटको के बाद टीम के लिए बड़ा स्कोर करना एक चुनौती है. वर्ल्ड कप में मिडिल आर्डर के लिए शोएब मालिक को ना चुने जाने को लेकर उन्होंने कहा की ट्रॉफी जीतने के लिए टीम के चयन में एक कप्तान को जो करना चाहिए था बाबर आजम ने नहीं किया. ‘कप्तान का लक्ष्य होना चाहिए कि वर्ल्ड कप कैसे जीता जाए. इसके लिए अगर मुझे गधे को बाप बनाना पड़े तो मैं करूंगा. मैं वर्ल्ड कप जीतूंगा.’ ‘बाबर आजम को अधिक समझदार होने की जरूरत है.