17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona New Variants: कोरोना के नए वेरिएंट से नवंबर में मच सकती है तबाही, UK में 700 से अधिक मामले

विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यह ओमीक्रॉन वैरिएंट के ही वंशज है. साथ ही जानकारों की मानें तो ये दोनों वैरिएंट नवंबर महीने के अंत में ही पूरे यूरोप और उत्तरी अमेरिका में एक नयी कोरोना लहर को लेकर आ सकता है. साथ ही यूके हेल्थ एंड सिक्योरिटी एजेंसी ने कहा कि नए वेरिएंट पर अध्ययन जारी है

Two Variant Of Corona: यूनाइटेड किंगडम में स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना के दो नए वैरिएंट को लेकर चेतावनी दी है. जानकारी हो कि ब्रिटेन में कोरोना के मामलों में फिर से वृद्धि देखी जा रही है. दोनों नए वैरिएंट का नाम BQ.1 और XBB वैरिएंट बताया जा रहा है. बता दें कि यूके में BQ.1 वैरिएंट के 700 से अधिक और XBB वैरिएंट के 18 मामले आए है. विशेषज्ञों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि XBB और BQ.1 दोनों प्रकार के वैरिएंट बहुत प्रतिरक्षात्मक हैं और यहां तक ​​कि वर्तमान टीकों से भी प्रतिरक्षित हो सकते हैं.

ओमीक्रॉन वैरिएंट के ही वंशज है BQ.1 और XBB

दोनों वैरिएंट को लेकर विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यह ओमीक्रॉन वैरिएंट के ही वंशज है. साथ ही जानकारों की मानें तो ये दोनों वैरिएंट नवंबर महीने के अंत में ही पूरे यूरोप और उत्तरी अमेरिका में एक नयी कोरोना लहर को लेकर आ सकता है. साथ ही यूके हेल्थ एंड सिक्योरिटी एजेंसी ने कहा कि नए वेरिएंट पर अध्ययन जारी है और वे स्थिति का बारीकी से आकलन कर रहे हैं. बेसल विश्वविद्यालय में बायोज़ेंट्रम अनुसंधान सुविधा के अनुसार, इस वैरिएंट में सामूहिक तौर पर तेजी से फैलने की क्षमता है.

भारत में भी XBB वैरिएंट का पता चला,इन राज्यों में मिले मामले

बता दें कि भारत में भी XBB वैरिएंट का पता चला है, जिसमें अधिकांश संक्रमण पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और तमिलनाडु से, कुछ कर्नाटक, गुजरात और राजस्थान से हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी नए वैरिएंट के उद्भव के बीच कोरोना के गाइडलाइन का पालन करने की आवश्यकता पर बल दिया है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही नागरिकों से कोरोना महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ने के लिए कहा था, क्योंकि राज्य ने त्योहारी सीजन से पहले एक्सबीबी संस्करण का मामला दर्ज किया था.

त्योहारी सीजन के बाद नवंबर के मध्य में XBB वेरिएंट अपने चरम पर

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी दी थी कि त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद नवंबर के मध्य में एक्सबीबी वेरिएंट अपने चरम पर पहुंच जाएगा. बता दें कि XBB को अगस्त में सिंगापुर में खोजा गया था. यह Omicron के BA.2.75 और BJ.1 से निकल हुआ वैरिएंट बताया जा रहा है. जानकारी हो कि यह अब दुनिया भर के 17 देशों में दिखाई दिया है. ऐसा माना जाता है कि XBB संस्करण में BA.2.75 की तुलना में “विकास लाभ” और प्रतिरक्षा से बचने वाली संपत्ति है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें