1. चुनाव प्रचार को लेकर बोले नीतीश कुमार
गोपालगंज और मोकामा सीट के लिए चुनाव प्रचार को लेकर सीएम ने कहा कि मेरी तबीयत नासाज है इसलिए अभी कार्यक्रम तय नहीं हो सका है.
2. तेजस्वी यादव भी नहीं जायेंगे मोकामा
तेजस्वी यादव का मोकामा में प्रचार करने की संभावना पर विराम लग गया है. उनका मोकामा जाने का अब तक कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ है.
3. गोपालगंज में तेजस्वी यादव का रोड शो कैंसिंल
गोपालगंज में तेजस्वी यादव का आज होने वाला रोड शो नहीं हो पाया. शहर में लोगों की भीड़ है ऐसे में लोगों को कोई परेशानी न हो इसलिए ऐसा किया गया
4. राजद की शिकायत लेकर EC पहुंची भाजपा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आरोप लगाया है कि मोकामा में राजद के लोग मतदाताओं को धमका रहे हैं. वहीं गोपालगंज में राजद उम्मीदवार पर उन्होंने अपराध का रिकार्ड छिपाने का आरोप लगाया
5. भाजपा ने चिराग पासवान को लिया साथ
लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान अब भाजपा के साथ खुलकर मैदान में उतरने जा रहे हैं. भाजपा के लिए चिराग पासवान अब प्रचार करते दिखेंगे.
6. मोहन भागवत नवंबर में आयेंगे बिहार
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 7 से 15 नवंबर तक बक्सर में आयोजित संत सम्मेलन में भाग लेने के लिए बिहार आ रहे हैं. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे.
7. बिहार उपचुनाव पर बोले विजय सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि उपचुनाव ने गांधी जी के सिद्धांत के नाम पर राजनीति करने वाले तथा उसकी दुहाई देने वाले का पोल खोल कर रख दिया है.
8. मगरमच्छ ने युवक को बनाया अपना शिकार
मुजफ्फरपुर में बागमती नदी के किनारे छठ पूजा के लिए घाट का निर्माण कर रहे एक युवक को मगरमच्छ ने अपना शिकार बना लिया
9. डीएसपी रैंक के लापरवाह पांच अधिकारियों पर एक्शन
बिहार सरकार ने लापरवाह पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए डीएसपी रैंक के पांच अधिकारियों के ऊपर एक्शन लिया है.
10.महापर्व छठ का आज पहला दिन
नहाय खाए के साथ आज छठ महापर्व की शुरुआत हो गई . इस मौके पर आज गंगा घाटों पर लोगों की भाड़ी भीड़ दिखी