मुजफ्फरपुर में चार दिवसीय छठ पूजा के पहले दिन नहाय-खाय के मौके पर शुक्रवार को प्रभात खबर ने आश्रम घाट पर छठ महोत्सव का आयोजन किया. इस मौके पर शहर के गायकों ने छठ गीतों की संगीतमय प्रस्तुति देकर माहौल को छठमय बना दिया. यहां नहाय-खाय व्रत के लिए नदी में स्नान करने और जल लेने के लिए आयी व्रतियों के लिए यह अनूठा आयोजन था. व्रतियों ने जिस आस्था से नदी में स्नान कर नहाय-खाय की शुरुआत की. उसी आस्था से छठ गीतों का आनंद भी लिया. शहर के चर्चित गायक नवीन झा के नेतृत्व में गायकों ने छठ गीतों की प्रस्तुति से सबका मन कोह लिया.
गायक नवीन झा ने उठ सुरुज भईले बिहान, आठ ही काठ के कोठारिया हो दीनानाथ गीत की प्रस्तुति से सुबह के अर्घ का माहौल बना दिया. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई. वैष्णवी एकता सोने सटकोनिया हो दीनानाथ गीत से छठ गीतों का समा बांधा. इस मौके पर बाल कलाकार शाश्वत कुमार, आदित्य पाठक, उदय मिश्रा, अनुराग अनमोल और प्रेमरंजन सिंह ने छठ गीतों की प्रस्तुति से श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी. संगत में ढोलक पर अमित कुमार और तबला पर सजल कश्यप थे. करीब ढाई घंटे तक चले कार्यक्रम में आसपास के लोग भी काफी संख्या में मौजूद थे. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने प्रभात खबर के इस पहल की सराहना की.