Jharkhand News: बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद कोलकाता के व्यापारी अमित अग्रवाल को रिम्स के सेंट्रल इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. शुक्रवार को अमित अग्रवाल ने पेट में तेज दर्द की शिकायत की, जिसके बाद जेल से बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है. सेंट्रल इमरजेंसी में अमित का इलाज सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ विनय प्रताप की देखरेख में चल रहा है.
डॉक्टरों ने दी पेट दर्द की दवा
डॉक्टरों के अनुसार, पेट दर्द की दवा दे दी गयी है. आवश्यक जांच भी करायी जा रही है. जांच रिपोर्ट आने पर इलाज की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. गौरतलब है कि अमित अग्रवाल को ईडी ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था. रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद कोर्ट के निर्देश पर अमित को बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेज दिया गया था.
राजीव कुमार कैश कांड में हुई थी अमित अग्रवाल की गिरफ्तारी
अमित अग्रवाल को राजीव कुमार कैश कांड में गिरफ्तार किया गया था. अग्रवाल ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन शीर्ष अदालत ने उसे राहत देने से इंकार कर दिया. बता दें कि कोलकाता पुलिस ने उनकी शिकायत के आधार पर रांची हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील राजीव कुमार को 50 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
रिपोर्ट- राजीव पांडेय, रांची