23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar By-Election: गोपालगंज में तेजस्वी यादव का रोड शो कैंसिंल, जानें क्या बताया वजह

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav ) अपने गृह जिला गोपालगंज के लिए निकल चुके हैं. वहां वो राजद उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करेंगे. लेकिन अभी खबर आ रही है कि उनका रोड शो कैंसिंल कर दिया गया है.

पटना. उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में शुक्रवार को प्रचार करेंगे. पार्टी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक गोपालगंज के पास यादवपुर क्षेत्र में रोड शो करेने वाले थे. लेकिन अभी खबर आ रही है कि पार्टी ने तेजस्वी के रोड शो को कैंसिंल कर दिया. दरअसल, छठ पर्व को लेकर तेजस्वी का रोड शो कैंसिंल किया गया है. बता दें कि राजद मोकामा और गोपलगंज सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर काफी एक्टिव है. दोनों सीट पर जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

तेजस्वी यादव का रोड शो कैंसिंल

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए गोपालगंज रवाना हो गए हैं. इस दौरान तेजस्वी रोड शो भी करने वाले थे, लेकिन ऐन वक्त पर पार्टी ने तेजस्वी के रोड शो कैंसिंल कर दिया. दरअसल, छठ पर्व को लेकर तेजस्वी का रोड शो कैंसिंल किया गया है. शहर में छठ पर्व को लेकर लोगों की भीड़ है. ऐसे में लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसको ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. वहीं, रोड शो छोड़कर तेजस्वी यादव सभी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

उपचुनाव में RJD ने झोंकी अपनी पूरी ताकत

गोपलगंज और मोकामा में उपचुनाव होने वाला है. इसको लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. इस उपचुनाव में राजद काफी एक्टिव है. दोनों सीटों पर जीत के लिए राजद ने अपने पूरी ताकत झोंक दी है. सभी पार्टी के सभी मंत्री चुनाव प्रचार में उतर गए हैं. वहीं, गोपालगंज से इस बार कांग्रेस के बदले यहां से राजद ने अपना उम्मीदवार उतारा है. आरजेडी की ओर से मोहन प्रसाद गुप्ता को मैदान में उतारा गया है. जिनके लिए आज तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार करने पहुंच रहे हैं. बता दें कि भाजपा ने यहां से दिवंगत सुभाष सिंह की पत्नी को टिकट दिया है. जबकि लालू यादव के साले साधु यादव की पत्नी बसपा से उम्मीदवार हैं. यहां कुल 9 उम्मीदवार मैदान में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें