Meta Fined By Turkey’s Competition Authority: टर्की के कम्पटीशन अथॉरिटी ने हाल ही में Meta पर 18.6 मिलियन डॉलर्स का जुर्माना लगा दिया है. यह जुर्माना कंपनी पर प्रतिस्पर्धा नियमों को तोड़ने के लिए लगाया गया है. टर्की के नियामक ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि- Meta व्यक्तिगत सोशल नेटवर्किंग सर्विसेज और ऑनलाइन वीडियो एडवरटाइजिंग के फील्ड में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है और कंपनी ने अपने मुख्य सर्विसेज जैसे कि Facebook, WhatsApp और Instagram का इस्तेमाल कर जारी किये गए सभी जानकारियों को एक आपस में मिलाकर अपने साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे कंपनियों को बाधित किया है.
साल 2021 में कम्पटीशन अथॉरिटी ने पहले WhatsApp पर और इसके बाद Facebook पर जांच की शुरुआत कर दी थी. जांच के पीछा का मुख्य कारण कंपनी के तरफ से अपडेट किये गए पॉलिसी को बताया गया. इस अपडेट किये गए पॉलिसी में कंपनी ने यूजर्स को उनकी कुछ निजी जानकारियों को कंपनी के साथ साझा करने को कहा था. इनमें मुख्य तौर पर यूजर्स के मोबाइल नंबर और लोकेशन से जुड़ी जानकारियां शामिल थी. इस अपडेट को केवल टर्की में ही नहीं बल्कि ग्लोबली लॉन्च किया गया था.
18.6 मिलियन डॉलर्स का फाइन लगाए जाते समय टर्की के कम्पटीशन अथॉरिटी ने Meta को आने वाले 5 सालों की एनुअल रिपोर्ट भी जमा करने को कहा है. यह रिपोर्ट कंपनी को अगले 5 सालों तक कम्पटीशन अथॉरिटी के सामने हर साल जमा करने होंगे. इस रिपोर्ट में कंपनी के तरफ से उठाये गए सभी स्टेप्स की पूरी जानकारी दी गयी होगी.
कम्पटीशन अथॉरिटी के तरफ से फाइन लगाए जाने पर Meta की प्रवक्ता ने अपना बयान देते हुए कहा कि- हम जांच के निष्कर्षों से सहमत नहीं है और मौजूद बाकी सभी ऑप्शंस पर विचार करेंगे. प्रवक्ता ने आगे यह भी बताया कि- साल 2021 में जारी किये गए अपडेट में यूजर्स को Facebook का डेटा एकत्र करने के लिए सहमति देने के लिए नहीं कहा गया था. यह हमारे यूजर्स को बेहतर सफाई प्रदान करता है कि हम उनके द्वारा दिए गए डेटा का इस्तेमाल कैसे और क्यों करते हैं.