18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JDU में अगले महीने होगा संगठन का चुनाव, क्या ललन सिंह फिर से बनेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष?

जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए 26 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी और तीन दिसंबर को नामांकन होगा. 9 दिसंबर को मतदान होगा और परिणाम आएगा. इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव भी नवंबर में होगा.

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा इसका फैसला 9 दिसंबर को होगा. दरअसल जदयू में संगठन चुनाव के तिथि की घोषणा हो गई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए 26 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी और तीन दिसंबर को नामांकन होगा. 9 दिसंबर को ही वोटिंग के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा. फिलहाल जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह हैं अब यह फैसला उसी दिन होगा कि ललन सिंह को फिर से मौका मिलता है या कोई और इस बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनता है.

नवंबर में होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले बिहार प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव भी नवंबर में होना है. फिलहाल जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा हैं. वहीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक 10 और 11 नवंबर को होगी. इसके बाद 13 नवंबर से पंचायत स्तर पर चुनाव शुरू होगा. 16 नवंबर तक जिला स्तर पर चुनाव की अंतिम तीतही है तो वहीं राज्य कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का चुनाव 20 नवंबर से पहले होना है. इसके बाद 9 दिसंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. जदयू ने राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के तौर पर जनार्दन प्रसाद सिंह को नियुक्त किया है.

Also Read: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम सुनते ही खिलखिलाकर हंस पड़े CM नीतीश, जानें क्या है मामला
Undefined
Jdu में अगले महीने होगा संगठन का चुनाव, क्या ललन सिंह फिर से बनेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष? 2

आरसीपी सिंह के बाद ललन सिंह बने थे राष्ट्रीय अध्यक्ष 

बता दें कि आरसीपी सिंह के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद ललन सिंह को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था. आरसीपी सिंह अब जदयू में नहीं हैं उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है . अब यह देखने वाली बात होगी दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में इस बार ललन सिंह को फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद मिलेगा या फिर इस बार कोई नया चेहरा देखने को मिलेगा .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें