टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान की टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. पहले मैच में भारत के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान को दूसरे मुकाबले में जिंबाब्वे से भी करारी शिकस्त मिली. पर्थ में जिंबाब्वे ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हराया.
आखिरी ओवर में रोमांच चरम पर
पाकिस्तान और जिंबाब्वे के बीच पर्थ में खेले गये मुकाबले में रोमांच अपने चरम पर था. आखिरी ओवर में पाकिस्तान की टीम जीत के बेहद करीब थी, लेकिन जिंबाब्वे की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए हरा दिया. आखिरी ओवर में पाकिस्तान को केवल 11 रन की जरूरत थी, लेकिन पाक टीम केवल 9 रन ही बना पायी. जिंबाब्वे ने पाकिस्तान को 131 रन का टारगेट दिया था.
Also Read: Pakistan Vs Zimbabwe: जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को चटायी धूल, यहां जानें आखिरी ओवर का रोमांच
Very proud to be seeing @ZimCricketv lifting the flag high, well done lads#BabarAzam𓃵#PAKvsZIM#zimbabweans@SRazaB24 pic.twitter.com/1imga0B99I
— MceeTexxDaDa🇯🇲🇿🇼 (@Texx_DaDa) October 27, 2022
पाकिस्तान को हराकर जश्न में डूबी जिंबाब्वे की टीम
पाकिस्तान की टीम को हराकर जिंबाब्वे की पूरी टीम जश्न में डूब गयी. पूरी टीम ने पहले पर्थ के स्टेडियम में जमकर जश्न मनाया. उसके बाद ड्रेसिंग रूम पहुंचकर पूरी टीम ने जमकर ठुमके लगाये.
जिंबाब्वे की जीत के बाद ट्विटर पर ट्रोल हो रही पाकिस्तान की टीम
जिंबाब्वे के हाथों शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान की टीम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. कई यूजर्स पाकिस्तान टीम की तस्वीर पोस्ट कर जमकर मजे ले रहे हैं.
प्वाइंट टेबल में पाकिस्तान की टीम पांचवें स्थान पर
प्वाइंट टेबल में पाकिस्तान की टीम पांचवें स्थान पर पहुंच गयी है. पाक टीम ने अभी तक अपना खाता भी नहीं खोला है. पाकिस्तान की टीम को पहले मुकाबले में भारत ने 4 रन से हराया था, जबकि दूसरे मुकाबले में जिंबाब्वे ने 1 रन से हराया. ग्रुप 2 में टॉप पर भारत की टीम है. दो मैच में दो जीत के बाद भारतीय टीम के 4 अंक हैं. जबकि प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है. अफ्रीका की टीम के दो मैच में अबतक 3 अंक हैं. तीसरे स्थान पर जिंबाब्वे की टीम पहुंच गयी है. जिंबाब्वे के भी तीन अंक हो गये हैं. जबकि बांग्लादेश की टीम दो मैच में एक जीत के बाद 2 अंक हो गये हैं और प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गयी है. प्वाइंट टेबल में निदरलैंड की टीम छठे स्थान पर बनी हुई है.