बिहार विधानसभा के दो सीटों के लिए उपचुनाव हो रहा है. मोकामा और गोपालगंज दोनों सीटों पर महागठबंधन की ओर से राजद के उम्मीदवार मैदान में हैं. भाजपा से जदयू का गठबंधन टूटने के बाद बिहार में यह पहला चुनाव है. सबकी नजर इस उपचुनाव पर है. राजद ने अपनी ताकत लगा दी है, वहीं जदयू की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रचार करेंगे या नहीं इसको लेकर अब तक तस्वीर साफ नहीं हुई है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
आपसी विवाद में पूर्व सरपंच समेत दो लोगों की हत्या कर दी गयी है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमुहार की है. दो लोगों की हत्या के बाद हालात तनावपूर्ण हैं. मौके पर अफरा-तफरी मची हुई है. मरनेवाले की पहचान कंचनपुर निवासी पूर्व सरपंच अनिल यादव और झलेरा सिंह के रूप में हुई है. पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. मामले की जांच की जा रही है. वारदात के बाद डेहरी तथा सासाराम की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति है. पुलिस का दावा है कि स्थिति नियंत्रण में है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. लेकिन आए दिन राज्य के विभिन्न जिलों से भारी मात्रा में शराब जब्त होते रहते हैं. इसी क्रम में अब औरंगाबाद जिले के दाउदनगर में पुलिस ने भखरुआं मोड़ स्थित तिवारी मुहल्ला के पास से एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ है. गुरुवार को मद्य निषेध इकाई पटना और दाउदनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर शराब की बोतलों को जब्त किया है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
भागलपुर में अपराधियों ने एकबार फिर बेखौफ होने का परिचय दिया है. भागलपुर डिस्ट्रिक्ट बोर्ड उप डाकघर और जिला अभियंता कार्यालय में देर रात चोरों ने आधा दर्जन से अधिक तालों को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं एक सफाईकर्मी की हत्या भी इस दौरान कर दी गयी जिसका शव डाकघर के बरामदे पर पाया गया. आशंका जताई जा रही है कि चोरी का विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी गयी. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओमप्रकाश राजभर यूपी की राजनीति में काफी सक्रिय हैं. अब वो बिहार में भी विस्तार करने जा रहे हैं. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अपना स्थापना दिवस गुरुवार को गांधी मैदान में मनायेगी. इसकी जानकारी इसकी जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
सूर्यदेव की उपासना का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत 28 अक्तूबर (शुक्रवार) को नहाय-खाय के साथ शुरू हो जाएगा. चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व के लिए तैयारियां जोरों पर है. पटना जिला प्रशासन द्वारा अर्घ देने के लिए छठ घाटों को आकर्षक और सुरक्षित बनाया जा रहा है. इसके लिए घाटों पर मधुबनी पेंटिंग की जा रही है और बांस-बल्ले भी लगाए जा रहे हैं. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहार के हाजीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों लोग जख्मी है. बस और ट्रक की जोरदार टक्कर में बस में सवार दो लोगों की मौत हुई है. घटना सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी ओवरब्रिज की है. बस मजदूरों से भरी हुई थी जो छठ पूजा के लिए अपने घर जा रहे थे. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी पाने वाले बर्खास्त अमीन व कानूनगो को गिरफ्तार किया जायेगा. सरकार ने इसको लेकर सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. भू-अभिलेख के निदेशक जय सिंह ने मंगलवार को बर्खास्त अमीन व कानूनगो पर कार्रवाई और राशि वसूली के लिए बिहार पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखा है. विभाग ने डीजीपी से आग्रह किया है कि वो स्थानीय थानों को निर्देशित करें कि बरखास्त अमीन और कानूनगो की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
भोजपुरी सिनेमा की फेमस और बोल्ड हीरोइन अक्षरा सिंह अपने बेहतर अभिनय और गायकी के लिए जानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली अक्षरा अकसर विवादों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. प्रतिदिन अक्षरा सिंह अपने फैंस के लिए कोई न कोई तस्वीर या वीडियो शेयर करती रहती हैं. इसी क्रम में अभिनेत्री ने एक नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आ रही हैं. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में वाम दाल अपनी ताकत बढ़ाने के लिए कई छात्र संगठनों के साथ मिल कर महागठबंधन बनाने की तैयारी में है. पीयू में एआइएसएफ, आइसा, छात्र राजद, छात्र जनअधिकार पार्टी, एनएसयूआइ एक मंच पर आ सकती है. इसका मुख्य मकसद एबीवीपी को मात देना है. हालांकि छात्र जदयू अकेली ही चुनाव लड़ेगी. वहीं, महागठबंधन बनाने के लिए सभी छात्र संगठन छठ के बाद इस पर बात करेंगे. विभिन्न छात्र संगठनों ने कहा कि छठ को लेकर परेशानी ज्यादा है. संगठन के सभी पदाधिकारी अभी पटना में मौजूद नहीं हैं. छठ के बाद अलग-अलग संगठन मिल बैठ कर बात करेंगे. इस पर अलग-अलग छात्र सगंठन एक वार्ता कमेटी का गठन करेगा. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)