राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के 50 दिन गुरुवार को पूरे हो गये हैं. 50 दिनों में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 4 राज्यों की यात्रा पूरी कर ली है और 5वें राज्य में एंट्री कर ली है. 50वें दिन राहुल गांधी तेलंगाना पहुंचे हैं. राहुल गांधी ने अबतक 1241 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली है.
2259 किलोमीटर की यात्रा और करेंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में अबतक 1241 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली है. लेकिन अबभी उन्हें 2259 किलोमीटर की यात्रा और करनी है. मालूम हो राहुल गांधी ने 7 सितंबर को कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी. अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी कुल 3500 किलोमीटर की यात्रा करेंगे, जो 12 राज्यों से होकर गुजरेगी. 150 दिनों की राहुल गांधी की यात्रा जम्मू-कश्मीर में पूरी होगी.
भारत जोड़ो यात्रा के 50 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने ट्विटर पर जारी की तस्वीर
भारत जोड़ो यात्रा के 50 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल में कई वीडियो और फोटो शेयर किया हैं. जिसमें राहुल गांधी के साथ बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते दिन रहें हैं. वीडियो और फोटो के अलावा कांग्रेस ने अपने ट्वीट में दावा किया है कि राहुल गांधी की यात्रा को देशभर से लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. कांग्रेस ने ट्वीट किया और लिखा, आज पूरा देश भारत जोड़ने के जज्बे और जुनून के साथ इस भावना को जी रहा है.
बीजेपी ने UPA के अच्छे काम को किया बर्बाद
राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया. राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, भाजपा ने यूपीए द्वारा किए गए अच्छे कामों को बर्बाद कर दिया है.
कश्मीरी पंडित अपने ही देश में शरणार्थी
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में जम्मू-कश्मीर का जिक्र किया और मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, इस साल कश्मीर में 30 टार्गेटिड किलिंग्स हो चुकी हैं. पंडितों का पलायन तेजी से बढ़ रहा है. सत्ता में आने से पहले बड़ी-बड़ी बातें करने वाले PM सत्ता भोग रहे हैं और कश्मीरी पंडित अपने ही देश में शरणार्थी बने हुए हैं.