Nitish kumar on Arvind kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों भारतीय नोट पर गणेश और लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाने की मांग की थी. इसके पीछे केजरीवाल का अपना तर्क भी थी. हिंदुत्व कार्ड खेलते हुए केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मांग की थी कि भारत में गणेश और लक्ष्मी देवी को समृद्धि की देवी माना जाता है. इसलिए भारतीय नोटों पर देवी-देवताओं की तस्वीर होनी चाहिए. केजरीवाल के इस बयान पर अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार का एक बयान सामने आया है.
भारतीय नोट पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो लगाने की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिये बगैर, उनपर चुटकी लेते हुए कहा कि ‘पता नहीं लोग क्या-क्या कहते रहते हैं. कुछ लोग तो कुछ का कुछ कहते ही रहता है’. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गुरुवार को गर्दनीबाग के ठाकुरबाड़ी में पहुंचे हुए थे. ठाकुरबाड़ी में भगवान चित्रगुप्त की पूजा आयोजित की गयी थी. इसी दौरन पत्रकारों ने सीएम से अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर सवाल पूछा. सवाल पूछने के बाद नीतीश कुमार खिलखिला कर हंसे भी.
बता दें कि दिवाली के दूसरे दिन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्त्ता करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी के साथ लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर लगाने की मांग की थी. इसके पीछे केजरीवाल का अपना तर्क भी था. उन्होंने कहा था कि नोट पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर लगे होने से देश की गिरती इकोनॉमी को संभलने में मदद मिलेगी. केजरीवाल ने करेंसी पर भगवान की तस्वीर छापने को लेकर इंडोनेशिया का उदाहरण भी दिया था.
अरविंद केजरीवाल ने अपनी इस मांग के लिए सरकार को एक-दो दिन में लेटर तक लिखने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी नए नोट को बंद नहीं करना चाहिए. बल्कि नए नोटों के साथ इसे लागू करना चाहिए और समय के साथ सभी नोटों पर इसे लागू कर देना चाहिए.