मुजफ्फरपुर: बूढ़ी गंडक नदी में मिली महिला के शव की दो दिन बाद भी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने जब मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार की, तो शव पर कई जगह गहरे जख्म के निशान मिले हैं. पूरा शरीर जला हुआ था. पुलिस को आशंका है कि पहचान छिपाने के लिए तेजाब डाल कर जलाया गया होगा.
शव बरामदगी को लेकर गुरुवार को सिकंदरपुर ओपी में तैनात सिपाही बालेंद्र सिंह के लिखित शिकायत पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नगर डीएसपी राघव दयाल ने ओपी प्रभारी हरेंद्र कुमार को निर्देश दिया है कि शव की पहचान को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से जिले के सभी थानेदारों को सूचित करें. हाल में अगर किसी महिला के घर से गायब होने या फिर उसके अपहरण की रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई है, तो उसकी रिपोर्ट देखें. साथ ही थाने पर उनके परिजन को बुलाकर तस्वीर की सत्यापन करें. डीएसपी ने यह भी निर्देश दिया गया है कि बूढ़ी गंडक नदी जिन-जिन थाना क्षेत्र होकर गुजरती है, उसके थानेदार को भी मृत महिला की फोटो भेजकर पहचान कराएं.
-
नगर थाने में हत्या की धारा में प्राथमिकी दर्ज
-
मृत महिला की दो दिन बाद भी नहीं हुई पहचान
-
मृतका के शरीर पर कई जगह मिले जख्म के निशान
ओपी प्रभारी हरेंद्र कुमार ने बताया कि दूसरी जगह हत्या कर महिला के शव को नदी में फेंका गया होगा. शव की स्थिति देख कर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह तीन दिन पुराना होगा. मृतका के प्राइवेट पार्ट्स में भी गहरे जख्म मिले हैं. शव को सुरक्षित एसकेएमसीएच के शवदाह गृह में रखा गया है.