15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर में मनबढ़ों ने बर्तन व्यापारी को पहले मारा चाकू फ‍िर दाग दी गोली, जानें क्‍या है मामला?

सूचना पर पहुंचे पर‍िजन घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद वे हंगामा करने लगे. शव को लेकर निजी अस्पताल गए जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती नहीं क‍िया. इसके बाद स्वजन दोबारा शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे.

Gorakhpur News: गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र के डांगीपार में बुधवार की रात शराब के नशे में मनबढ़ों ने एक बर्तन व्यापारी को चाकू से हमला कर घायल कर दिया. अचेत हो जाने पर मनबढ़ों ने युवक के पेट में गोली मारकर हत्या करने के बाद असलहा से हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. सूचना पर पहुंचे पर‍िजन घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद वे हंगामा करने लगे. शव को लेकर निजी अस्पताल गए जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती नहीं क‍िया. इसके बाद स्वजन दोबारा शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. फिलहाल, पुलिस आरोपितों की तलाश के लिए जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है.

पेट में बाईं तरफ गोली मार दी

गोरखपुर के बेलीपार थानाक्षेत्र के महावीर छपरा के रहने वाले राज किशोर वर्मा अपना मकान बनवाकर गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र के डांगीपार में रहते हैं और चौराहे पर ही उनकी बर्तन की दुकान है. उनका पुत्र विक्की भी दुकान पर उनका हाथ बंटाता था. बुधवार की रात करीब 9:00 बजे भोजन करने के बाद विक्की बंधे की तरफ टहलने गया था जहां शराब की दुकान के पास बैठे चार युवकों से उसकी कहासुनी हो गई. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि आरोपितों ने विक्की पर चाकू से हमला कर दिया. इससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा. आरोप है कि चाकू से हमला करने के बाद मनबढ़ों ने उसके पेट में बाईं तरफ गोली मार दी. इसके बाद वे हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए.

एक आरोपी की पहचान हो गई

सूचना पर विक्की के स्वजन मौके पर पहुंचे और उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घरवाले हंगामा करने लगे. वे विक्की के शव को लेकर निजी अस्पताल गए जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती नहीं किया. लगभग एक घंटे बाद स्वजन उसे दोबारा लेकर जिला अस्पताल आए. इस पूरे मामले में गोरखपुर एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि शराब की दुकान के पास बैठे चार युवकों से विक्की का विवाद हुआ था. चारों आरोपियों में से एक की पहचान हो गई है उसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की हिरासत में होंगे.

Also Read: गोरखपुर पुलिस के लिए टफ टास्क बना दृष्टि का शव, पोस्टमॉर्टम के लिए राप्ती नदी में ढूंढते रहे बच्ची का शव

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें