पटना: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओमप्रकाश राजभर यूपी की राजनीति में काफी सक्रिय हैं. अब वो बिहार में भी विस्तार करने जा रहे हैं. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अपना स्थापना दिवस गुरुवार को गांधी मैदान में मनायेगी. इसकी जानकारी इसकी जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अपना स्थापना दिवस गुरुवार को गांधी मैदान में मनायेगी. इसको लेकर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर के अलावा पार्टी के अन्य विधायक व बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे. मिश्रा ने कहा सावधान यात्रा का आयोजन पिछले एक महीने से यूपी में किया जा रहा है. गुरुवार को यात्रा का समापन गांधी मैदान में होगा.
पीयूष मिश्रा ने कहा कि गांधी मैदान की रैली में एक बड़ा खुलासा भी किया जा सकता है, जिसकी घोषणा ओमप्रकाश राजभर खुद करेंगे. वहीं, गांधी मौदान के इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर, अरुण राजभर , प्रदेश अध्यक्ष बिहार उदय नारायण राजभर सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे.
बता दें कि ओम प्रकाश यूपी विधानसभा का चुनाव सपा से गठबंधन कर लड़े थे लेकिन गठबंधन सत्ता तक नहीं पहुंच पाई और उसका ठीकरा उन्होंने सपा पर फोड़ा था. चुनाव के बाद लगातार अखिलेश यादव पर हमला बोल रहे थे. इसके बाद अखिलेश यादव ने यह गठबंधन तोड़ दिया. अब बिहार में विस्तार करने जा रहे हैं. आज पटना के गांधी मौदान में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. और यूपी से शुरू किया ‘सावधान यात्रा’ का आज समापन पटना के गांधी मैदान में करेंगे.