Happy Chhath Puja 2022 Wishes Images, Status, Quotes: छठ महापर्व की शुरुआत 28 अक्टूबर से होगी. जन का समापन 31 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य दे कर किया जाएगा. छठ पर्व में छठी मैय्या को साक्षी मानते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और उनसे संतानों की सुख-समृद्धि की कामना की जाती है. छठ के पर्व में 36 घंटे का निर्जल व्रत रखा जाता है. छठ का व्रत और पूजन सबसे कठिन व्रत माना जाता है। छठ महापर्व के अवसर पर आप भी अपने प्रियजनों को शुभकामना एवं बधाई संदेश भेजें…
आज हे मनभावन सुनहरी छठ
और मिले आपको सुख संपति अपार
छठ पूजा की शुभकामनाएं करे स्वीकार!
चिड़िया बाग में जब चहचाहती है,
गुलशन-गुलशन हो जाती है,
कोयल जब गीत सुनाती है,
हर दिल मधुर हो जाती है,
छठ मां जब प्यार बरसाती है,
सबके जीवन में खुशियां खिल जाती हैं।
छठ पूजा का पावन पर्व
करो मिलकर सूर्य देव को प्रणाम,
आपको मिले सुख-शांति अपार
छठ पूजा 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं…
इस छठ पूजा में जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और रात रोशन हो
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा,
छठ पूजा की बहुत बधाई हो
मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार
छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं….
छठ पूजा आए बनके उजाला
खुल जाए आप की किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान उपर वाल,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।
छठ पूजा का पावन पर्व
करो मिलकर सूर्य देव को प्रणाम,
आपको मिले सुख-शांति अपार
छठ पूजा 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं…
सात घोड़ों के रथ पर सवार,
भगवान सूर्य आएं आपके द्वार
किरणों से भरे आपका घर संसार,
छठ आपके लिए बन जाए समृद्धि का त्योहार
सदा दूर रहो गम की परछाईयों से,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
छठ पूजा आए बनकर उजाला
खुल जाये आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं