15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में गंगा नदी में पलटी नाव, एक ही परिवार के 6 लोग लापता…मची चीख-पुकार

Bhagalpur news: भागलपुर में गंगा नदी में एक छोटी नाव पलट गयी. इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोग लापता हो गये.

‍Bihar news: बिहार के भागलपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां गंगा नदी की तेज धार में फंसकर एक नाव बीच नदी में पलट गयी. घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के कलवलिया धार के पास की है. इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोग नदी में लापता हो गये. घटना कि सूचना मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

एसपी सुशांत कुमार सरोज ने की घटना की पुष्टि

जानकारी के मुताबिक एक ही परिवार के 6 लोग डेंगी नाव पर सवार होकर काली पूजा का मेला देखने के लिए अभिया गांव जा रहे थे. इसी दौरान नाव गंगा नदी की बीच धारा में फंस गयी. सूचना मिलते ही नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार और एसडीपीओ दिलीप कुमार घटनास्थल पहुंचे. साथ ही इस्माइलपुर और गोपालपुर पुलिस भी पहुंच गयी. देर शाम तक ग्रामीण स्तर से तैराकों द्वारा नदी में शवों को ढूंढ़ने का प्रयास जारी था. घटना की पुष्टि नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने की है.

हादसे में चार लोगों की मौत

हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी और एक महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं तीन लोगों को सुरक्षित निकाले जाने की सूचना है. मृतकों में नेवालाल दास टोला के अनिरुद्ध मंडल की पत्नी रंभा कुमारी, बेटी स्वीटी कुमारी(6), पुत्र लक्ष्मण कुमार(13) और विकास मंडल का पुत्र सुमन कुमार(5) शामिल है. सुमन कुमार की मां अस्पताल में इलाजरत है.

नाव पर सवार होकर जा रहे थे मेला देखने 

स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब 20 लोग मालपुर दियारा घाट पर काली मेला देखने अभिया गांव जाने के लिए एक नाव पर सवार हुए थे. ग्रामीणों के अनुसार नाव में छेद था. नाव में पानी भर गया और नाव नदी में डूब गयी. घटना के तुरंत बाद नाव हादसे से निकली रुबो कुमारी ने नाव डूबने की सूचना मेले में ग्रामीणों को दी.

10 से अधिक लोग लापता

सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य प्रारंभ किया. एक-एक कर चार शवों को नदी से बाहर निकाला गया. आशंका है कि नाव पर सवार 10 से अधिक लोग लापता हैं, लेकिन कोई परिजन सामने नहीं आये हैं, जिससे उम्मीद है कि ज्यादातर लोग नदी तैर कर बाहर आ गये होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें