16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली के सीएम पर कसा तंज, कहा – पाकिस्तान में भी वोट मांगेगे केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए भारत में नोटों पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीर को शामिल करने पर विचार करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आज मैं केंद्र सरकार और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं.

नई दिल्ली : कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भारतीय नोट पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर छापने वाले बयान पर तंज कसा है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वे भाजपा और आरएसएस की ‘बी’ टीम है. उनके पास किसी प्रकार की कोई समझदारी नहीं है. उन्होंने कहा कि यह उनकी वोट की राजनीति है. कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि वे पाकिस्तान गए तो वे वहां भी कह सकते हैं कि मैं पाकिस्तानी हूं, इसलिए मुझे वोट दो.

केजरीवाल ने क्या कहा

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए भारत में नोटों पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीर को शामिल करने पर विचार करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आज मैं केंद्र सरकार और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं. भारतीय मुद्रा पर गांधी जी की तस्वीर है, हो सकता है कि मुद्रा के दूसरी तरफ श्री गणेश जी और लक्ष्मी जी का फोटो लगाया जाए. जैसा कि मैंने कहा कि हमें अपने देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए बहुत प्रयास करने होंगे, लेकिन इसके साथ ही हमें देवी-देवताओं का आशीर्वाद भी चाहिए. अगर नोटों पर एक तरफ गणेश जी और लक्ष्मी जी की और दूसरी तरफ गांधी जी की तस्वीर हो तो पूरे देश को आशीर्वाद मिलेगा.

केजरीवाल ने इंडोनेशिया से की तुलना

अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान में कहा कि अगर इंडोनेशिया अपनी मुद्रा पर भगवान की तस्वीर लगा सकता है, तो फिर हम भी अपने नोटों पर गणेश भगवान और लक्ष्मी जी लगा सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं कल या परसों केंद्र सरकार को पत्र लिखूंगा. उन्होंने कहा कि हमें आर्थिक स्थिति को निपटाने के प्रयासों के अलावा सर्वशक्तिमान के आशीर्वाद की आवश्यकता है.

दो साल के निचले स्तर पर विदेशी मुद्रा भंडार

गौरतलब है कि 14 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार गिरकर दो साल के निचले स्तर 528.367 अरब डॉलर पर आ गया, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 4.5 अरब डॉलर कम है. पिछले सप्ताह में, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 532.868 बिलियन अमरीकी डालर था, जो आरबीआई के आंकड़ों से पता चलता है. आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, भारत की विदेशी मुद्रा संपत्ति, जो कि विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक है. सप्ताह के दौरान 2.828 बिलियन अमरीकी डॉलर घटकर 468.668 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गई. सप्ताह के दौरान सोने के भंडार का मूल्य 1.5 अरब डॉलर घटकर 37.453 अरब डॉलर रह गया.

Also Read: गुजरात चुनाव 2022: अरविंद केजरीवाल “हिंदू विरोधी” ! पटाखों के बैन पर राजनीति गरम
एसडीआर के मूल्य में गिरावट दर्ज

आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ भारत के विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 149 मिलियन डॉलर घटकर 17.433 बिलियन डॉलर हो गया. बढ़ते डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट से बचाव के लिए बाजार में आरबीआई के संभावित हस्तक्षेप के कारण विदेशी मुद्रा भंडार अब महीनों से गिर रहा है. प्रमुख वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से भारतीय रुपया पिछले कुछ हफ्तों में कमजोर हो रहा है और नए सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें