14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगहा में धूं-धूंकर जली बाइक और कार, महज 12 रुपये के लिए जान को आफत में डाल रहे लोग, जानें क्या है मामला

Bihar crime: ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची नदी थाना की पुलिस ने घायल को पतिलार हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया है.

Bagaha: नदी थाना क्षेत्र के बांसी चौतरवा मुख्य सड़क पर नैनहा ढ़ाला के पास एक कार एवं बाइक में आमने सामने भीषण टक्कर हो गयी. जिसमें दोनों गाड़िया जलकर खाक हो गयी. बताया जा रहा है कि एक बाइक सवार यूपी से पेट्रोल और डीजल गैलन में लेकर आ रहा था. तभी बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर पड़ा और पेट्रोल का जार खुल गया. इसी दौरान बगल से गुजर रही कार समेत बाइक में आग लग गयी. इस घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

12 रुपये के लिए जान आफत में डाल रहे हैं लोग

इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार चौतरवा थाना क्षेत्र के भरवलिया गांव निवासी एक युवक यूपी से अपने बाइक पर सैकड़ों लीटर पेट्रोल व डीजल लेकर अपने गांव जा रहा था. तभी बेतिया से आ रही एक कार में जोरदार आमने सामने भिड़ंत हो गयी. बाइक पर लदा पेट्रोल व डीजल के चलते दोनों गाड़ियों में भयंकर आग लग गई व देखते ही देखते जलकर दोनों गाड़ियां खाक हो गई. वही बाइक सवार को गंभीर चोट लगी है.

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची नदी थाना की पुलिस ने घायल को पतिलार हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया.बता दें कि यूपी में बिहार के बगहा से 12 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल सस्ता है. इस वजह से लोग वहां से भारी मात्रा में अवैध तरीके से प्रेट्रोल-डीजल लाकर बिहार में बिक्री किया करते हैं.

कार सवार लोगों की भी मुश्किल से बची जान

वहीं, कार सवार ने भी शीशा तोड़कर किसी तरह अपनी जान बचाई. कार सवारों को भी हल्की चोटें आई हैं. इस हादसे में कार में रखा दो लैपटॉप एवं अन्य सामान भी जाकर खाक हो गया. वहीं नदी थाना के एएसआई नंदलाल ने बताया कि दोनों गाड़ी बुरी तरह से जल चुकी हैं एवं घायलों का इलाज कराया जा रहा है. घटना के बाद से यूपी से पेट्रोल-डीजल लाने वाले तस्करों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें