Giridih News: अवैध आरा मिल के विरुद्ध वन विभाग की ओर से चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को विष्णुगढ़ थाना के उदलबेड़ा गांव में संचालित अवैध आरा मिल में छापेमारी की गयी. इस दौरान यहां अवैध रूप से लगाये गये आरा मिल, आरा हाथी, ट्रॉली, प्लेटफार्म को जेसीबी की मदद से उखाड़कर नष्ट कर दिया गया. वहीं यहां जमा कर रखी गयी लकड़ियों, डीजल इंजन, आरा पत्ती, भत्ति, चिरान, साल बोट्टा एवं ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. इनकी कीमत चार रुपये से अधिक बतायी जाती है. यह जानकारी वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश राम ने दी. बताया कि जब्त सामान सरिया वन प्रक्षेत्र कार्यालय परिसर में रखा गया है.
डेढ़ दर्जन आरा मिल हुए ध्वस्त
इस संबंध में आरा मिल संचालक राजू शर्मा पिता-बद्री मिस्त्री, ग्राम-सिरय के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम, 1927 की धारा 41, 42 एवं बिहार काष्ठ चिरान (विनियमन) अधिनियम 1990 की धारा 9, 10, 14 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. वन क्षेत्र पदाधिकारी बगोदर सुरेश राम के निर्देश पर की गयी इस कार्रवाई का नेतृत्व अंशु कुमार, प्रभारी वनपाल ने किया. वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक अवैध आरा मिलों पर छापामारी कर आरा मिल संयंत्र को ध्वस्त किया गया है. उन्होंने ग्रामीणों से वन क्षेत्रों में चोरी-छिपे आरा मिल चलाने, अवैध खनन आदि की सूचना देने की अपील भी की. छापेमारी टीम में अंशु कुमार, संजीत रविदास, हीरामन कुमार, संजीत वर्मा, रंजन कुमार, देव नारायण, भुनेश्वर मंडल शामिल थे.
निमियाघाट में खड़े ट्रक से 13.37 लाख मूल्य के सरसों तेल की चोरी
निमियाघाट थाना क्षेत्र के प्रतापपुर स्थित एक लाइन होटल के समीप खड़े एक ट्रक से रविवार की रात 572 टीन सरसों तेल की चोरी हो गयी. ट्रक से चोरी हुए सरसों तेल की कीमत लगभग 13 लाख 37 हजार रुपये बतायी जा रही है. इस संबंध में ट्रक चालक की लिखित शिकायत पर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. थाना में दिये गये आवेदन में ट्रक चालक थाना क्षेत्र के रांगामाटी निवासी मनोज यादव ने कहा है कि वह 21 अक्टूबर को ट्रक (जेएच 10 बीएच 6485) में राजस्थान के भरतपुर स्थित कृष्णा इंडस्ट्रीज से 1550 टीन सरसों तेल लाद कर पश्चिम बंगाल स्थित मौतमगंज स्थित अनिल ट्रेडर्स के लिए चला था. 23 अक्टूबर की रात वह निमियाघाट थाना क्षेत्र के प्रतापपुर स्थित यादव होटल के पास ट्रक खड़ा कर सो गया. सुबह जब उठा तो तिरपाल कटा हुआ और 572 टीन सरसों तेल गायब मिला. इस संबंध में थाना प्रभारी साधन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.