15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर में नमाज पढ़ने जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या, बचाने गया दूसरा शख्स भी जख्मी

समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने नमाज पढ़ने जा रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इस दौरान बचाने गये एक युवक को भी गोली लगी है. घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रतवारा गांव की है.

समस्तीपुर. समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने नमाज पढ़ने जा रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इस दौरान बचाने गये एक युवक को भी गोली लगी है. घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रतवारा गांव की है. मृतक की पहचान मो. दुलारे के रूप में हुई है. वहीं जख्मी युवक मो. शाहजेब है. बुधवार की सुबह उस वक्त गोली मारी गयी जब दोनों मस्जिद में नमाज के लिए जा रहे थे. घटना के पीछे पूर्व का आपसी विवाद बताया जा रहा है. हालांकि मामला अब साफ नहीं हो सका है. घटनास्थल पर बडी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने मारी गोली

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रतवारा गांव में बुधवार अहले सुबह करीब पांच बजे नमाज अदा करने के लिए घर से मस्जिद की ओर जा रहे थे. इस क्रम में ग्रामीण मो उबैस के घर के सामने एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने ताबरतोड फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से रतवारा निवासी दुलारे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. रतवारा निवासी दुलारे हैदराबाद में ट्रक चालक का काम करते थे. पंद्रह दिन पूर्व किसी काम के सिलसिले में घर आये थे.

घायल सद्दाफ डीएमसीएच रेफर

इस दौरान दरवाजे पर दातुन कर रहे उबैस के पुत्र सद्दाफ ने अपराधियों को फायरिंग करते हुए देखा. उसने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो अपराधियों ने उसे भी गोली मारकर जख्मी कर दिया. शोर शराबे की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण एकत्रित हुए. इससे पूर्व सभी अपराधी घटनास्थल से भाग निकले थे. ग्रामीणों ने आनन फानन में जख्मी युवक को पीएचसी अस्पताल ले गये. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया.

स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त

घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. घटना की सूचना पर पहुंची कल्याणपुर थाने की पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. आक्रोशित लोगों ने घंटों सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने लोगों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. आक्रोश को देखते हुए बङी संख्या में पुलिस कर्मियों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है. थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया की मामले की छानबीन जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें