22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSNL का यूजर्स को दिवाली तोहफा, सिर्फ एक रिचार्ज में मिलेगी सालभर की वैलिडिटी, यहां पाएं पूरी डिटेल्स

BSNL ने इस फेस्टिव सीजन यूजर्स को एक बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में दो नये रिचार्ज प्लान्स को जोड़ा है और इन दोनों की प्लान्स की वैलिडिटी 3 महीने से लेकर पूरे 1 साल तक की है. इन प्लान्स में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और SMS के फायदे मिल जाते हैं.

BSNL Launched New Recharge Plans: इस फेस्टिव सीजन BSNL ने अपने पोर्टफोलियो में दो नये रिचार्ज प्लान्स को जोड़ा है. ये दोनों ही प्लान्स लॉन्ग टर्म वैलिडिटी के साथ आते हैं और इनमें आपको 90 दिनों से लेकर 365 दिनों तक की वैलिडिटी मिल जाती है. ये दोनों ही प्लान्स केवल फेस्टिव सीजन तक की आपके साथ नहीं रहेंगे बल्कि कंपनी ने पोर्टफोलियो में हमेशा जुड़े रहेंगे. इन दोनों ही प्लान्स में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS जैसे बेनिफिट्स मिल जाएंगे और इन प्लान्स को उन यूजर्स के लिए पेश किया गया है जा कि बार-बार अपने स्मार्टफोन में रिचार्ज कराने से परेशान हो जाते हैं. चलिए इन दोनों ही प्लान्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

BSNL 439 Plan Benefits

BSNL के इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को पूरे 90 दिनों की वैलिडिटी दी जाएगी. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 90 दिनों के लिए 300SMS जैसे बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. बता दें इस प्लान में आपको किसी भी तरह का डेटा बेनिफिट्स नहीं दिए जाएंगे. तो अगर आप अपने लिए एक डेटा वाला प्लान ढून्ढ रहे हैं तो यह प्लान आपके लिए किसी भी काम की नहीं साबित होगी. अगर आपको डेटा बेनिफिट्स चाहिए तो आपको किसी अन्य प्लान से रिचार्ज करवाना पड़ेगा.

BSNL 1198 Plan Benefits

BSNL अपने ग्राहकों को 1198 रुपये के रिचार्ज प्लान में पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी दे रही है. इस प्लान से रिचार्ज करवाने पर ग्राहकों को पूरे महीने के लिए 3GB डाटा, 300 मिनट वॉइस कॉलिंग और प्रतिमाह 30 SMS जैसे बेनिफिट्स मिलेंगे. इस प्लान की खासियत इसका लॉन्ग टर्म वैलिडिटी है. इस प्लान से रिचार्ज करवाकर आप पूरे साल भर रिचार्ज के झंझट से छुटकारा पा सकेंगे और अगर आप अपने लिए ऐसा ही कोई प्लान ढूंढ रहे हैं तो BSNL के इस प्लान का फायदा उठा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें