15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ- दीपावली पर्व में आए प्रवासी अभी से जाने के लिए तत्काल टिकट काउंटरों पर लगा रहे हैं चक्कर, बर्थ फुल

छठ- दीपावली पर्व को लेकर लाखों प्रवासी बिहार अपने घर आते हैं. इससे ट्रेन में भीड़ बढ़ जाती है. इन दिनों रेलवे टिकट काउंटरों पर लोगों की भीड़ बढ़ जाती है. वहीं, बता दें कि गया रेलवे स्टेशन सहित अन्य रेलवे स्टेशनों के रिजर्वेशन काउंटर से हर दिन 10 हजार से अधिक रेलवे टिकटों की बुकिंग हो रही है.

गया. दीपावली त्योहार खत्म होते ही ट्रेनों से लौटने वाले लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है. खास बात यह है कि रिजर्वेशन काउंटर पर पूजा स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग के साथ-साथ लोग तत्काल टिकट भी कटा रहे है. ट्रेनों में बर्थ फुल को देखते हुए लोग सुबह से ही तत्काल टिकट से सीट बुकिंग करने में जुटे हुए हैं, ताकि समय सीमा के अंदर वह प्रदेश लौट सकें और अपने कामकाज में लग जाये. वहीं रेलयात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से 124 पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है. सुबह से ही गया रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटरों पर भीड़ लगने लगी है. इससे रेलवे को काफी राजस्व की प्राप्ति हो रही है.

गया स्टेशन पर हर दिन 10 हजार से अधिक रेलवे टिकटों की बुकिंग

रेलवे रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, गया रेलवे स्टेशन सहित अन्य रेलवे स्टेशनों के रिजर्वेशन काउंटर से हर दिन 10 हजार से अधिक रेलवे टिकटों की बुकिंग हो रही है. वहीं दूसरी ओर से छठ पर्व शुरू होने जा रहा है. छठ को लेकर भी ट्रेनों में भीड़ बनी रहेगी. दीपावली त्योहार खत्म होते ही सबसे ज्यादा गया से दिल्ली, मुबंई, कोलकाता, सियालदह, जयपुर व चेन्नई जानेवाली ट्रेनों में भीड़ देखी जा रही है. वहीं, इन ट्रेनों में लगातार बुकिंग हो रही है.

चौबे व गोमा में रुकने लगी कोलकाता- जम्मूतवी

छठ पर्व को देखते हुए बाहर से आनेवाले रेलयात्रियों के लिए एक सुविधा दी गयी है. इस संबंध में सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि छठ पर्व को देखते हुए धनबाद मंडल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो व कोडरमा के मध्य स्थित चौबे स्टेशन पर सात नवंबर तक अस्थायी रूप से दो मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है.

124 पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू

छठ पर्व को देखते हुए रेलवे ने अलग-अलग रूटों पर 124 पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है. इन स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग कर शुरू कर दी गयी है. हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए 124 पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें