बिहार में फिर एकबार बड़ा रेल हादसा हुआ है. हजारीबाग टाउन से दादरी स्टेशन जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गयी. मालगाड़ी के 58 में से 53 डिब्बे पटरी पर से उतर गये. हादसा गुरपा स्टेशन पर हुआ है. मालगाड़ी के 53 डिब्बे के परखच्चे उड़ गये. सभी डिब्बों में कोयले भरे हुए थे. हालाकि इस हादसे में ड्राइवर व गार्ड सुरक्षित हैं.
दरअसल, मालगाड़ी हजारीबाग टाउन से कोयला लेकर आ रही थी. गया रेलखंड पर गुरपा स्टेशन के पास अचानक ट्रेन हादसे का शिकार बना. मालगाड़ी में 58 डिब्बे थे जिसमें 53 डिब्बे पटरी से उलट गये. वहीं हादसे से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची.
सुबह 06.24 बजे की ये घटना बतायी जा रही है. जब कोयला लदे मालगाड़ी के 4 दर्जन से अधिक वैगन अचानक बेपटरी हो गये. उनमें लदे कोयले नीचे बिखर गये. इस घटना के बाद से गया-धनबाद रूट के अप एवं डाउन लाइन पर रेल यातायात बाधित है.
इस रेल हादसे के बाद से ही रूट की सभी गाड़ियों का आवागमन बाधित हो गया. वहीं अब भारी तादाद में यात्री अपना टिकट कैंसिल कराने के लिए स्टेशनों का चक्कर काट रहे हैं. झारखंड व बिहार दोनों जगहों पर यात्रियों की परेशानी बढ़ी है.