23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Surya Grahan 2022 End Time: भारत में सूर्य ग्रहण समाप्त? ग्रहण खत्म होने के बाद कर लें ये काम

Surya Grahan 2022 End Time: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण भारत में 4 बज कर 29 मिनट से शुरू हो चुका है. यह आंशिक सूर्य ग्रहण है जो सूर्यास्त के साथ शाम 6 बज कर 9 मिनट पर खत्म हो गया.

Surya Grahan 2022 End Time: सूर्य ग्रहण भारत में शुरू हो चुका है. यह आंशिक सूर्य ग्रहण है जिसे भारत में आंशिक रूप से देखा जा सकेगा. सूर्य ग्रहण की शुरुआत 25 अक्टूबर को दिन में 02 बजकर 29 मिनट से आइसलैंड हुई और शाम 06 बजकर 20 मिनट में अरब सागर में खत्म होगी. सूर्य ग्रहण की अवधि करीब 4 घंटे 3 मिनट की है. भारत की राजधानी नई दिल्ली में यह सूर्य ग्रहण शाम करीब 04:29 पर शुरू हुआ और सूर्यास्त के साथ शाम 6:09 मिनट पर खत्म हुआ.

सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद कर लें ये काम

  • ग्रहण के बाद सबसे पहले स्नान करें, स्वच्छ कपड़े पहनें.

  • और देवी-देवताओं को भी स्नान कराएं.

  • पूरे घर और खाने की चीजों पर गंगाजल छिड़क कर उन्हें शुद्ध करें और उसके बाद ही ग्रहण करें.

  • ग्रहण का मोक्ष यानी पूरा समय होने के बाद मकान, दुकान, प्रतिष्ठान की साफ सफाई कर अच्छे से धुलाई करें.

  • संभव हो तो पूरे घर को नमक पानी से धोएं.

  • स्नान करने के बाद चावल और कुछ सिक्के घर के सभी सदस्य छू कर कहीं रख दें और इसे दान कर दें.

  • ग्रहण के बाद जरूरत अनुसार दान करें.

  • ग्रहण के प्रभाव सभी तरह के ग्रहण यानि सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण पर लागू होते हैं.

Also Read: Solar Eclipse 2022 Live Stream: सूर्य ग्रहण शुरू, यहां देखें लाइव, कब खत्म होगा?
सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद करें ये उपाय

  • सूर्यग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान करें.

  • स्नान के बाद माता महालक्ष्मी को लाल रंग का पुष्प अर्पित करें और घर-परिवार के कल्याण के लिए प्रर्थना करें.

  • दुख, परेशानी, संकट और दरिद्रता दूर करने के लिए ग्रहण के बाद आप एक कमल के फूल पर कुमकुम लगाएं और फिर उसको बहते हुए पानी में डालें.

  • एक कटोरी आटा लें, एक कटोरी चावल ले, एक कटोरी काली उड़द की दाल ले और कुछ पैसे लेकर इसको अपने हाथ में लेकर ईश्वर का ध्यान करें और फिर मन से कहें कि हे प्रभु ये सूर्यग्रहण हमारे और हमारे परिवार के लिए शुभ फल प्रदान करने वाला साबित हो. साथ ही प्रार्थना करें कि भगवान आप पर कृपा करें और हर दुख से दूर करें,

  • लक्ष्मी की कृपा के लिए परिवार सहित भगवान श्रीहरि और माता तुलसी के नामों का जाप करें उनके नामों और मंत्रों का श्रद्धासहित पाठ करें. माना जाता हैकि यह बहुत सरल और कारगर उपाय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें