Upcoming Tata Cars: टाटा की गाड़ियां आज के समय में काफी पसंद की जा रही है. ये सभी गाड़ियां अपने परफॉरमेंस, फीचर्स और सेफ्टी के लिए मुख्य तौर पर पसंद किये जाते हैं. अगर आप भी Tata की कोई गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि कंपनी जल्द ही अपनी चुनिंदा गाड़ियों को नये अवतार में लॉन्च करने वाली है. इन अपडेटेड गाड़ियों की सूची में Tata Punch और Tata Altroz जैसी गाड़ियां शामिल हैं. तो चलिए इन सभी गाड़ियों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Tata Punch कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की कार है. बता दें इस कार को Global NCAP टेस्टिंग के दौरान 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है. टाटा की पंच फीचर्स के मामले में भी काफी जबरदस्त है. अब आप सोच रहे होंगे कि अगर यह कार इतनी जबरदस्त है तो कंपनी इसे अपडेट क्यों कर रही है. दरअसल अब कंपनी इस कॉम्पैक्ट SUV में एक नये 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और एक टर्बोचार्ज्ड इंजन को जोड़ने की तैयारी में है. बता दें इस कार में अब आपको ऑटोमैटिक के साथ मैन्युअल ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन देखने को मिलने वाला है. उम्मीद है कंपनी इस कार को अगले साल के शुरूआती दौर में लॉन्च करेगी. फिलहाल इस कार की कीमत 5.93 लाख रुपये से लेकर 9.49 लाख रुपये तक जाती है.
टाटा अलट्रोज एक छोटे साइज की हैचबैक कार है. Global NCAP टेस्टिंग के दौरान इस कार ने भी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. फिलहाल यह कार पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आती है लेकिन अब जल्द ही कंपनी इस कार को CNG वेरिएंट में पेश करने वाली है. CNG इंजन के साथ आने वाली यह कार 85bhp की पावर और 113nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. बता दें कंपनी ने इस कार की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है. इस हैचबैक की कीमत 6.29 लाख रुपये से लेकर 10.25 लाख रुपये तक जाती है.
टाटा ने अपनी अलट्रोज ईवी को कुछ ही दिनों पहले भारत में लॉन्च किया है. इस कार को देश की सबसे किफायती EV के रूप में पेश किया गया है. बता दें कंपनी इस कार को भी नया अपडेट देने पर काम कर रही है. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो इस अपडेटेड मॉडल में कंपनी 30.2kWh की बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगी और यह सिंगल चार्ज में 312 किलोमीटर तक की रेंज दे सकेगी. उम्मीद है कंपनी इस कार को जनवरी 2023 तक लॉन्च कर देगी. इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत करीबन 14 लाख रुपये के आसपास होगी.