Solar Eclipse 2022: आज यानी मंगलवार 25 अक्टूबर को साल 2022 का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने वाला है. भारत में इस ग्रहण का आंशिक असर देखा जा सकेगा. भारत के अलावा यह ग्रहण पश्चिमी यूरोप, यूरोप और पूर्वी अफ्रीका में भी देखा जा सकेगा. अगर आप भी इस तरह की घटनाओं में दिलचस्पी रखते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर सूर्य ग्रहण होता क्या है और इसके होने के पीछे की वजह क्या है. इसके साथ ही हम आपको यह भी बताने वाले हैं कि आप इस किस घटना को कब और कैसे लाइव देख सकते हैं.
आज लगने वाला यह सूर्य ग्रहण साल का आखिरी सूर्य ग्रहण है. इसके बाद आपको ऐसी घटना साल 2023 के अप्रैल महीने के 20 तारीख को दिखाई देगा. इस दिन भारत ने पूर्ण रूप से सूर्य ग्रहण लगेगा.
हम सभी ने स्कूल में भी पढ़ा है और जानते भी हैं कि सूर्य ग्रहण तब लगता है जब परिक्रमा करते हुए चन्द्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच आ जाता है. इस घटना की वजह से सूर्या ढक जाता है और धरती पर कुछ देर के लिए अंधकार सा छा जाता है. जानकारी के लिए बता दें आज लगने वाला यह ग्रहण आंशिक सूर्य ग्रहण है. इससे पहले इसी साल अप्रैल के महीने में आंशिक सूर्य ग्रहण देखने को मिला था.
आंशिक सूर्य ग्रहण की अगर बात करें तो इसमें चन्द्रमा सूर्य को पूरी तरह नहीं ढकता बल्कि, उसका केवल 82 प्रतिशत तक के हिस्से को ढकता है. आज लगने वाले इस सूर्य ग्रहण में चन्द्रमा सूर्य को अधिकतर 80 प्रतिशत तक कवर करेगा. इस घटना के दौरान रूस में 80 प्रतिशत, चीन में 70 प्रतिशत, नॉर्वे में 63 प्रतिशत और फ़िनलैंड में 62 प्रतिशत का आंशिक सूर्य ग्रहण लगेगा. आज लगने वाले इस सूर्य ग्रहण में हमें सूर्या आधा कटा हुआ दिखाई देगा.
आज लगने वाला यह सूर्य ग्रहण नयी दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, मुंबई, वाराणसी, उज्जैन और मथुरा से देखा जा सकेगा. यह सूर्य ग्रहण दिल्ली में 1 घंटा 13 मिनट, मुंबई में 1 घंटा 19 मिनट, कोलकाता में 31 मिनट और चेन्नई में 12 मिनट के लिए देखा जा सकेगा. भारत की राजधानी नई दिल्ली में यह सूर्य ग्रहण शाम करीब 04:29 पर शुरू होगा और सूर्यास्त के साथ शाम 6:09 मिनट पर खत्म हो जाएगा.
अगर आप आज घटने वाली इस घटना को लाइव देखना चाहते हैं तो इसे कई सोशल मीडिया साइट्स के साथ ही YouTube पर भी देखा जा सकेगा. अगर आप भी इस इवेंट को देखना चाहते हैं तो https://www.virtualtelescope.eu/webtv/ पर क्लिक कर सकते हैं. या फिर अगर आप यूट्यूब पर इसे देखने की सोच रहे हैं तो आपको https://www.youtube.com/channel/UCwSCRbJwkDSb4ilWf1gBGXg इस लिंक पर क्लिक करना होगा.