भारत ने रविवार को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप का अपना पहला मैच जीत लिया है. यह पूर्व कप्तान विराट कोहली की 82 रनों की नाबाद पारी से संभव हुआ. कोहली ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर भारत को एक संकट की स्थिति से बाहर निकालने के लिए शतकीय साझेदारी की. एक समय भारत की जीत लगभग असंभव लग रहा था, लेकिन विराट ने आखिरी दो ओवरों में कमाल कर दिया.
आखिरी ओवर की बात करें तो वह काफी रोमांचक था. आखिरी गेंद पर भारत को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे. रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर थे. मोहम्मद नवाज द्वारा फेंकी गयी गेंद को उन्होंने काफी सहज भाव से लेग विकेट के बाहर से विकेटकीपर के हाथों में जाने दिया. वह गेंद वाइड करार दी गयी. इसके बाद स्कोर बराबर हो गया. फिर अश्विन ने एक गेंद पर एक रन लेकर मैच में जीत दिला दी.
Also Read: IND vs PAK: सचिन समेत कई भारतीय दिग्गजों ने की विराट कोहली की तारीफ, टी20 वर्ल्ड कप में पाक को चटाई धूल
अश्विन की इस कारिगरी की विराट कोहली ने जमकर तारीफ की और कहा कि अश्विन ने दिमाग से भी ऊपर दिमाग लगाया. कोई और होता तो शायद उस गेंद के साथ छेड़खानी का प्रयास करता, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि जब आपको प्रति ओवर 15-16 रन चाहिए और फिर समीकरण 2 गेंदों पर 2 रन तक आ जाता है तो लोग अति उत्साहित हो जाते हैं.
उन्होंने कहा कि ऐसी ही स्थिति में दिनेश कार्तिक आउट हो गये. मैंने अश्विन को कवर के ऊपर से हिट करने के लिए कहा. लेकिन अश्विन ने उस समय अपने दिमाग का इस्तेमाल किया. यह एक बहुत ही बहादुरी का काम था. वह लाइन के अंदर आ गया और गेंद वाइड बन गयी. स्थिति यह थी कि अगर गेंद गैप में चली गई, तो हम जीत जायेंगे और वही हुआ.
Also Read: T20 World Cup: विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ को पछाड़ा, अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड
आखिरी ओवर काफी रोमांच भरा था. भारत को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे. हार्दिक पांड्या क्रीज पर थे. मोहम्मद नवाज ने पांड्या को पहली ही गेंद पर आउट कर दिया. फिर दिनेश कार्तिक आये और दूसरी गेंद पर एक रन लिया. तीसरी गेंद पर विराट ने दो रन लिये. चौथी गेंद पर विराट ने छक्का जड़ा, जो नो बॉल था. नवाज ने फ्री हिट वाले गेंद को वाइड फेंका. फिर चौथी गेंद पर फ्री हिट का चांस था और विराट बोल्ड हो गये. लेकिन उन्होंने बाइ के रूप में तीन रन लिये. अब पांचवीं गेंद पर दिनेश कार्तिक आउट हुए. फिर एक गेंद पर जीत के लिए दो रनों की जरूरत थी. एक रन वाइड से आये और एक रन अश्विन ने बनाये और भारत मैच जीत गया.