Surya Grahan 2022 Date, Time in India: साल 2022 का आखिरी सूर्यग्रहण कल यानी दिवाली के अगले दिन 25 अक्टूबर को लगने जा रहा है. सूर्य ग्रहण तब लगता है, जब सूरज और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा आ जाता और वह सूर्य की रोशनी पृथ्वी पर आने से कुछ समय के लिए रोक देता है. जानें भारत में सूर्य ग्रहण लगने का समय क्या है और कहां-कहां देखा जा सकेगा और सूर्य ग्रहण देखते समय किन जरूरी बातों का ध्यान रखना और सेफ्टी रूल्स फॉलो करना बेहद जरूरी है.
.
साल के अंतिम सूर्य ग्रहण का सूतक 12 घंटे पहले 24 अक्टूबर की मध्यरात्रि से ही शुरू हो जाएगा. भारत में सूर्य ग्रहण 4 बजे के करीब दिखेगा इसलिए सूतक काल 24 अक्टूबर की रात को सुबह 4 बजे से शुरू हो होगा. इसी कारण दिवाली के अगले दिन मनाये जाने वाले त्योहार गोवर्धन पूजा 25 की बजाय 26 अक्टूबर को मनाया जायेगा वहीं भाईदूज 27 अक्टूबर को मनाया जायेगा.
एक्सपर्ट के अनुसार करीब 27 साल बाद दिवाली के दिन सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. ऐसी स्थिति इससे पहले 1995 में बनी थी जब दीपावली के दिन ही सूर्य ग्रहण लगा था.
25 अक्टूबर को लगने जा रहा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण यूरोप, उत्तर पूर्वी अफ्रीका और पश्चिमी एशिया के विभिन्न हिस्सों में नजर आएगा. कुछ जगहों पर इसे भारत में भी इसे देखा जा सकेगा. भारत में साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण दिल्ली, बेंगलुरू, कोलकाता, चेन्नई, उज्जैन, वाराणसी और मथुरा में नजर आयेगा.
दिवाली के अगले दिन 25 अक्तूबर को सूर्यग्रहण लगेगा. लगभग पूरे देश में इस खगोलीय घटना को देखा जा सकेगा. रांची में 26 मिनट और हजारीबाग मे 27 मिनट तक सूर्यग्रहण रहेगा. रांची में शाम 4:48:04 बजे सूर्यग्रहण शुरू होगा और शाम 5:15 बजे सूर्यास्त के साथ समाप्त हो जायेगा. मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों से सूर्यग्रहण को नग्न आंखों से नहीं देखने का आग्रह किया है. इससे आंख की रोशनी तक जा सकती है.
-
दूसरा सूर्य ग्रहण (आंशिक): 25 अक्टूबर, 2022
-
दूसरा चंद्र ग्रहण (पूर्ण): 7-8 नवंबर, 2022