15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स से ईडी ने जेएमएम नेता पंकज मिश्रा के इलाज का मांगा ब्योरा

प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने रिम्स प्रबंधन को पत्र भेजकर ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल की रिपोर्ट मांगी है. पूछा है कि पंकज मिश्रा का क्या इलाज चल रहा है और ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल क्या है? इसके जवाब में रिम्स और एम्स के डॉक्टरों की रिपोर्ट ईडी को भेजी जायेगी.

Ranchi News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिम्स प्रबंधन को पत्र भेजकर ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल की रिपोर्ट मांगी है. पूछा है कि पंकज मिश्रा का क्या इलाज चल रहा है और ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल क्या है? इसके जवाब में रिम्स और एम्स के डॉक्टरों की रिपोर्ट इडी को भेजी जायेगी. गौरतलब है कि रिम्स ने एम्स को स्टेट मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर पंकज मिश्रा भर्ती करने पर सुझाव मांगा था. हालांकि, एम्स ने कुछ जांच का सुझाव देते हुए भर्ती नहीं लेने और अतिआवश्यक होने पर ओपीडी में ही लाकर दिखाने का निर्देश दिया है.

रिम्स से वीडियो फुटेज मांगा

रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती पंकज मिश्रा के वार्ड के बाहर का वीडियो फुटेज मांगा है. जिन जगहों का फुटेज उपलब्ध कराना है, वहां की जानकारी भी इडी ने रिम्स प्रशासन को दी है. सूत्रों के अनुसार, इडी ने पेइंग वार्ड और ट्रॉमा सेंटर का फुटेज मांगा है. रिम्स प्रशासन ने सीसीटीवी के हार्ड डिस्क से फुटेज निकलवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अब तक एक महीने का फुटेज उपलब्ध हुआ है.

दीपावली के बाद ईडी को मिलेगा विडियो

उम्मीद है कि दीपावली के बाद पेन ड्राइव में फुटेज डालकर इडी को सौंप दिया जायेगा. गौरतलब है कि इडी की पूछताछ के दौरान पंकज मिश्रा की तबीयत अचानक खराब हो गयी थी, जिसके बाद उनको रिम्स इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था. पेट दर्द की शिकायत के बाद रेडियोलॉजी और ब्लड संबंधी जांच की गयी थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने पाया था कि पंकज को पैंक्रियेटाइटिस की समस्या है. वहीं, दर्द को कम करने के लिए पंकज मिश्रा द्वारा फोर्टवीन दवा के इस्तेमाल की जानकारी भी मिली थी. रिम्स प्रशासन ने डॉक्टरों की टीम गठित कर मेडिकल रिव्यू किया और हायर सेंटर रेफर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें