24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवाली पार्टी में कपिल शर्मा ने पत्नी गिन्नी चतरथ पर लुटाया प्यार, पैपराजी के सामने किया किस, VIDEO

कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी वाइफ गिन्नी चतरथ को दिवाली पार्टी में स्पॉट किया गया. यहां कपिल ने अपनी पत्नी पर जमकर प्यार लुटाया. उन्होंने पैपराजी के साथ गिन्नी को किस किया.

कॉमेडियन-अभिनेता कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते है. एक्टर इन-दिनों अपनी वेट लॉस को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. हाल ही में कपिल और उनकी वाइफ गिन्नी चतरथ दिवाली पार्टी में स्पॉट किया गया. यहां कॉमेडियन ने अपनी मासूमियत से अपनी महफिल लूट ली. उन्होंने पैपराजी के पोज देते समय गिन्नी को किस कर लिया. जिसके बाद पैप चिल्लाने लगे…एक बार और…वहीं गिन्नी शरमाते हुए मुस्कुराने लगी. दोनों कपल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कपिल ने गिन्नी को किया किस

कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ का ये क्यूट वीडियो फेमस फोटोग्राफर विरल भियानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों कृष्ण कुमार द्वारा आयोजित एक पार्टी में पहुंचे. यहां उन्होंने तसवीरें खिंचवाईं. तस्वीरें क्लिक करने के बाद कपिल गिन्नी चतरथ की ओर झुके और उनके गाल पर किस किया. हैरान गिन्नी मुस्कुराई, कपिल की ओर देखा और शरमा गई. पैपराजी ने ‘एक बार फिर’ चिल्लाया. गिन्नी के साथ जाने से पहले कपिल शर्मा भी शरमा गए, हंसे और पैपराजी पर हाथ हिलाया.

फैंस कर रहे कमेंट

दिवाली बैश पर दोनों कपल ने क्रीम रंग के आउटफिट पहने हुए थे. कपिल ने क्रीम कुर्ता और पायजामा पहना था और गिन्नी ने सिल्क सूट और बहुरंगी दुपट्टा चुना था. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक यूजर ने लिखा, “ओह सो क्यूट मैं वास्तव में गिन्नी को पसंद करता हूं वह बहुत प्यारी है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ” क्यूट है आप दोनों…वाह क्या प्यार है”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”क्या कपिल भाई…फिर से तीसरे बच्चे की प्लानिंग”.

कपिल और गिन्नी की शादी

कपिल ने 12 दिसंबर, 2018 को जालंधर में गिन्नी चतरथ के साथ शादी के बंधन में बंध गए. वे दिसंबर 2019 में एक बेटी अनायरा शर्मा के माता-पिता बने. दोनों ने फरवरी 2021 में अपने बेटे त्रिशान का स्वागत किया. कपिल ने हाल ही में गिन्नी के साथ बुसान की यात्रा की, जहां बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्म ज़्विगाटो की स्क्रीनिंग की गई. उन्होंने बुसान से कई वीडियो और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें