Bihar politics: बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच शह और मात का खेल जारी है. इन सब के बीच बिहार के विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने अपने सिर पर हमेशा पगड़ी पहने रहने का राज बताया. उन्होंने कहा कि जब तक वे महागठबंधन की सरकार को गिरा नहीं देंगे, तब तक वे इस पगड़ी को अपने सिर पर हमेशा बांध कर रखेंगे. उन्होंने अपने इस संकल्प के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी जमकर निशाना साधा.
बीजेपी के वरीय नेता सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री के बार-बार पाला बदले जाने पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीते आठ साल से नीतीश कुमार जी बिहार में सरकार चला नहीं रहे है. बल्कि वे सरकार को बचा रहे हैं. इस राजनीतिक व्यवस्था से बिहार की जनता उब चुकी है. अब ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है.
सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि वे अपने सिर से अब पगड़ी उसी दिन खोलेंगे, जब बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी. इस पगड़ी को उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की एहसास दिलाने के लिए पहना है. सीएम पर हमला बोलते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार जी कभी विकाश पुरुष के नाम से जाने जाते थे. लेकिन अब उन्होंने सबकुछ चौपट कर दिया है. उन्होंने पांच पर गठबंधन बदला है. इसलिए अब उनपर बिहार की जानता भरोसा नहीं करती है.
बता दें कि यह पहला मौका नहीं, जब सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार की लोकप्रियता को चुनौती दी है. इससे पहले भी सम्राट चौधरी ने कई ऐसे बयान दिए हैं. बता दें कि सम्राट चौधरी कभी लालू प्रसाद यादव सके लाडले हुआ करते थे. साल 2014 में राजद छोड़कर जदयू में शामिल हुए थे. तब वह नीतीश कुमार के बेहद खास माने जा रहे थे. पार्टी में शामिल होते ही नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी को MLC बनाया था. 2014 लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद जब नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ दी और जीतन राम मांझी को बिहार का नया मुख्यमंत्री बना दिया तब नीतीश और सम्राट के बीच दूरियां दिखने लगी थी. इसके बाद जदयू दो खेमों में बंट गयी थी. कई सालों तक मांझी खेमे का हिस्सा रहने के बाद सम्राट चौधरी ने 2018 में भाजपा ज्वाइन कर लिया था.