आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (24 अक्टूबर, सोमवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं
-गृह मंत्री अमित शाह नॉर्थ गुजरात जोन के आज भाजपा के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे.
-चक्रवात सितरंग की वजह से पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
-बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की रेस से पीछे हट गये हैं.ऋषि सुनक जीत के करीब पहुंच गये हैं. रॉयटर्स ने यह खबर दी है.
राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में इस साल पटाखों पर सरकार ने पाबंदियां लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने भी पाबंदियों को हटाने के लिए दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा है कि लोगों को अपने जश्न मनाने के तरीके में बदलाव करना चाहिए. सभी को मिठाई में पैसे खर्च करने चाहिए न कि पटाखों में. इधर, कुछ राज्य में पटाखा जलाने की अनुमति तो मिली है, लेकिन पटाखा जलाने के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है. विस्तृत खबर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अयोध्या के प्रति प्रतिबद्धता ने एक बार फिर इस प्राचीन नगरी को वैश्विक रिकॉर्ड सूची में दर्ज कराया है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधियों ने उत्तर प्रदेश सरकार के इस ‘भव्य दीपोत्सव’ को देखा-परखा और अंततः एक साथ एक स्थान पर इतनी बड़ी संख्या में दीप प्रज्ज्वलन को नवीन विश्व कीर्तिमान का दर्जा दिया. कीर्तिमान रचने में अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के शिक्षकों व छात्रों की बड़ी भूमिका रही. विस्तृत खबर
मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दीपावली के समय बंगाल में बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान बन रहा है. विस्तृत खबर
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मेलबर्न में पाकिस्तान को हराने के बाद भावुक हो गये. उन्होंने इस ऐतिहासिक पल पर अपने पिता को याद किया. उन्होंने बताया, किस तरह उनके पिता बेटे का सपना पूरा करने के लिए दूसरे शहर आ गए थे. विस्तृत खबर
Diwali 2022: आज यानी 24 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. दीपों के पर्व दीपावली के दिन मां लक्ष्मी, भगवान गणेश की पूजा की जाती है. दिवाली हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है. विस्तृत खबर
बिहार में दो विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव होना है. जिनमें से एक मोकामा और दूसरा गोपालगंज है. दोनों सीटों पर राजद और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है. मोकामा में जहां राजद ने बाहुलबली अनंत की पत्नी नीलम देवी को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने भी बाहुबली ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी पर भरोसा जताया है. विस्तृत खबर
चाईबासा के हवाई अड्डा मैदान में 20 अक्टूबर को आदिवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती (27 वर्ष) से सामूहिक दुष्कर्म का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने हवाई अड्डा के निकट रहने वाले प्रबुद्ध नागरिकों की मदद से घटना में शामिल पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. विस्तृत खबर
दिवाली को लेकर झारखंड की राजधानी रांची के होटलों में रविवार को जांच की गयी. इस दौरान पनीर, मिल्क केक और रसगुल्ला में मिलावट का मामला सामने आया है. मिलावटी सामग्री को जांच टीम द्वारा नष्ट कर दिया गया और जुर्माना लगाया गया है. जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुबीर रंजन के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. त्योहार को देखते हुए खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ विशेष अभियान 17 अक्टूबर से शुरू किया गया था. विस्तृत खबर
उत्ताराखंड दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार रात बेहद खास रही. पीएम मोदी ने चीन सीमा से सटे बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) केे एक अस्थाई कैंप में रात बिताई. इस दौरान पीएम ने बीआरओ में काम करने वाले कर्मराची के हांथों से बने खिचड़ी, मांडवे की रोटी,स्थानीय चटनी और खिर खाई. बता दें कि बीआरओ का यह कैंप चीन सीमा से सटे 11,300 की ऊंचाई पर है. विस्तृत खबर