19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज का राशिफल, 24 अक्टूबर 2022: मेष, तुला, धनु समेत इन राशियों आज का किस्मत देगा साथ, जानें अपना राशिफल

आज का राशिफल, 24 अक्टूबर 2022: मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें, जानें अपना राशिफल...

Undefined
आज का राशिफल, 24 अक्टूबर 2022: मेष, तुला, धनु समेत इन राशियों आज का किस्मत देगा साथ, जानें अपना राशिफल 13

मेष

आज दिवाली का दिन खुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा. आज अपने प्रिय को माफ़ करना न भूलें. बातचीत में कुशलता आज आपका मजबूत पक्ष साबित होगी. कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है,

Undefined
आज का राशिफल, 24 अक्टूबर 2022: मेष, तुला, धनु समेत इन राशियों आज का किस्मत देगा साथ, जानें अपना राशिफल 14

वृष
आज आप पूरा दिन एन्जॉय करेंगे. परिवार के साथ किसी अच्छी जगह घूमने जायेंगे. आपका पूरा दिन मौज-मस्ती में बीतेगा. जीवनसाथी के साथ संबंधों में मजबूती आएगी. आज दिल खोलकर उनसे बात शेयर करें.

Undefined
आज का राशिफल, 24 अक्टूबर 2022: मेष, तुला, धनु समेत इन राशियों आज का किस्मत देगा साथ, जानें अपना राशिफल 15

मिथुन

हालात को काबू रखने के लिए अपने भाई की मदद ले. विवाद को ज्यादा तूल देने के बजाय उसे दोस्ताना तरीके से हल करने कोशिश करें. परिश्रम की अपेक्षा सफलता की प्राप्ति कम होने से आर्थिक संकट की चिंता रहेगी.

Undefined
आज का राशिफल, 24 अक्टूबर 2022: मेष, तुला, धनु समेत इन राशियों आज का किस्मत देगा साथ, जानें अपना राशिफल 16

कर्क
आज दिवाली के दिन आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं. अगर आप आय में वृद्धि के स्रोत खोज रहे हैं, तो सुरक्षित आर्थिक परियोजनाओं में निवेश करें. अपनी जीवन में एक संगीत पैदा करें, समर्पण का मूल्य समझें और हृदय में प्रेम व कृतज्ञता के फूल खिलने दें. आप अनुभव करेंगे कि आपका जीवन अधिक अर्थपूर्ण हो रहा है.

Undefined
आज का राशिफल, 24 अक्टूबर 2022: मेष, तुला, धनु समेत इन राशियों आज का किस्मत देगा साथ, जानें अपना राशिफल 17

सिंह
आज आपका दिन सामान्य रहेगा. कोई पुरानी बात आपको थोड़ा परेशान कर सकती है. परिवार से जुड़ी कुछ समस्याएं सामने आ सकती हैं, धैर्य और संयम से काम लें. रिश्तेदारों के साथ भी कुछ अनबन हो सकती है. कुछ लोग आज आपकी बात सुनने-समझने के लिए तैयार नहीं रहेंगे.

Undefined
आज का राशिफल, 24 अक्टूबर 2022: मेष, तुला, धनु समेत इन राशियों आज का किस्मत देगा साथ, जानें अपना राशिफल 18

कन्या
धनहानि का योग है. संतान सुख की प्राप्ति से मन प्रसन्न होगा. कुछ लोग आपकी बुराई करेंगे और आपके कामकाज में कमी निकालने की कोशिश कर सकते हैं. कोर्ट-कचहरी के कार्यों में विघ्न आ सकता है. आप आत्मविश्वास व मनोबल के लिहाज से आप काफी ऊंचे पायदान पर रहेंगे. आपका लक्ष्य से ध्यान हटेगा.

Undefined
आज का राशिफल, 24 अक्टूबर 2022: मेष, तुला, धनु समेत इन राशियों आज का किस्मत देगा साथ, जानें अपना राशिफल 19

तुला
अपने नकारात्मक रवैये के चलते आप प्रगति नहीं कर पा रहे हैं. यह इस बात को समझने का सही वक़्त है कि चिंता की आदत ने आपके सोचने की क्षमता को खत्म कर दिया है. हालात के उजले पहलू की ओर देखें और आप पाएंगे कि चीज़ें सुधर रही हैं. जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके जरिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे.

Undefined
आज का राशिफल, 24 अक्टूबर 2022: मेष, तुला, धनु समेत इन राशियों आज का किस्मत देगा साथ, जानें अपना राशिफल 20

वृश्चिक
आज दिवाली के दिन आपको धैर्य बनाकर रखने की आवश्यकता है. धैर्य से आज आपके सारे काम बनते नजर आयेंगे. आर्थिक स्थिति भी बेहतर बनी रहेगी. जीवनसाथी से अपने कामों में सहयोग मिल सकता है.

Undefined
आज का राशिफल, 24 अक्टूबर 2022: मेष, तुला, धनु समेत इन राशियों आज का किस्मत देगा साथ, जानें अपना राशिफल 21

धनु
आज परिवार के सदस्यों के सहयोग से आप समस्या का समाधान करने में सफल रहेंगे. अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी. आप जो भी कार्य दूसरों की भलाई के लिए करेंगे, उस कार्य में आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है.

Undefined
आज का राशिफल, 24 अक्टूबर 2022: मेष, तुला, धनु समेत इन राशियों आज का किस्मत देगा साथ, जानें अपना राशिफल 22

मकर

अपना मूड बदलने के लिए सामाजिक मेलजोल का सहारा लें. निवेश से जुड़े अहम फैसले किसी और दिन के लिए छोड़ देने चाहिए. किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी खबर आपके पूरे परिवार के लिए खुशी के लम्हे लाएगी. प्रेम भगवान की पूजा की ही तरह पवित्र है. यह आपको सच्चे अर्थों में धर्म व आध्यात्मिकता की ओर भी ले जा सकता है.

Undefined
आज का राशिफल, 24 अक्टूबर 2022: मेष, तुला, धनु समेत इन राशियों आज का किस्मत देगा साथ, जानें अपना राशिफल 23

कुंभ
व्यवसाय धीमा चलेगा. नौकरी में उच्चाधिकारी की नाराजी झेलनी पड़ सकती है. परिवार में मनमुटाव हो सकता है

Undefined
आज का राशिफल, 24 अक्टूबर 2022: मेष, तुला, धनु समेत इन राशियों आज का किस्मत देगा साथ, जानें अपना राशिफल 24

मीन
आज दिवाली के दिन आपका दिन उत्तम रहेगा. आज जीवनसाथी और बच्चों को पूरा-पूरा समय देंगे, आपके रिश्ते मजबूत होंगे. आज आप काफी तरोताजा महसूस करेंगे और अपने काम को बेहतर ढ़ंग से कर पायेंगे. सहयोगी भी आपका काम पूरा कराने में आपकी मदद करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें