14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना के बाद बढ़ गया है हार्ट अटैक का खतरा, ये लक्षण दिखें तो जांच कराकर बचाएं अपनी जान

Heart Attack: कोरोना के बाद अचानक हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़े हैं. खासतौर से युवाओं में बहुत कम उम्र में ही हार्ट अटैक के कई केस सामने आ चुके हैं. आम से लेकर खास तक हार्ट अटैक के शिकार हो रहे हैं.

Heart Attack case in Bihar: कोरोना काल के बाद बिहार में दिल संबंधी बीमारी के कारण मौत की कई घटनाएं सामने आई हैं. लोगों को अचानक बैठे-बैठे, नाचते, कसरत करते हुए हार्ट अटैक आने के वीडियो सामने आए हैं. वीडियो में दिख रहा है लोग हार्ट अटैक के कारण अचानक गिर जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है.

क्या है वजह?

चिकित्सकों की मानें तो कोरोना के बाद अचानक हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़े हैं. खासतौर से युवाओं में बहुत कम उम्र में ही हार्ट अटैक के कई केस सामने आ चुके हैं. आम से लेकर खास तक हार्ट अटैक के शिकार हो रहे हैं. डॉक्टरों की मानें तो हाल के दिनों में लोगों के लाइफ स्टाइल में तेजी से बदलाव हुआ है. गलत खान-पान, टेंशन, ब्लड प्रेशर और मोटापा के चलते हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

कम उम्र में हार्ट अटैक आने की बड़ी वजह

चिकित्सकों के मुताबिक कोरोना संक्रमित होने वाले लोगों के कई अंग बुरी तरह से प्रभावित हुए है. भले ही संक्रमण का सबसे अधिक असर फेफड़ों को झेलना पड़ा हो. लेकिन हमारे दिल को भी संक्रमण से काफी नुकसान झेलना पड़ा है. दिल की गंभीर बिमारी से जूझ रहे लोगों की मौत तो हो रही रही है, लेकिन कम उम्र के लोगों की भी हार्ट अटैक से मौत हो रही है. जिसकी वजह कहीं न कहीं हमारी लाइफ स्टाइल है. आजकल बहुत कम उम्र में ही लोगों को डायबिटीज, मोटापा, स्ट्रेस, हाइपरटेंशन जैसी समस्याएं होने लगी हैं. ये हाई रिस्क फैक्टर्स हैं, जिसकी वजह से युवाओं में हार्ट अटैक के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं.

हार्ट अटैक के लक्षण

  • सीने में दर्द होना

  • सांस लेने में दिक्कत

  • सीने में भारीपन महसूस होना

  • पसीना आना

  • घबराहट महसूस होना

  • असहज महसूस नहीं करना

  • अचानक से हार्ट रेट कम या ज्यादा होना

  • सीने से उठने वाला दर्द लेफ्ट या साइट साइड जाना

कमज़ोर दिल के कारण

  • जीवन में तनाव

  • खाने की गलत आदत

  • कम्प्यूटर/ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर देर तक काम करना

  • स्मोकिंग, तंबाकू, शराब की लत

  • पर्यावरण का प्रदूषण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें