13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 23 अक्टूबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ.

औरंगाबाद में डूबने से 4 लड़कियों सहित 5 की मौत

औरंगाबाद जिले के उपहारा थाना क्षेत्र के हमीदनगर गांव में एक बड़े हादसे की सूचना है. यहां कुसुमरा घाट के समीप पुनपुन नदी में स्नान करने के दौरान चार किशोरियों सहित 5 लोगों की डूबने से मौत हो गयी. एक शव को बरामद कर लिया गया है, जबकि शेष लापता लोगों की तलाश जारी है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

रोहतास में फूड प्वाइजनिंग से सात लोग बीमार

बिहार के रोहतास जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. रोहतास के दरिगांव थाना क्षेत्र के ताराचंडी कॉलोनी में देर रात कढ़ी चावल खाने के बाद एक ही परिवार के सात लोग बीमार पड़ गये है. बीमार होने का कारण फूड प्वाइजनिंग बताया जा रहा है. इन सभी की तबीयत खराब होने के बाद आनन-फानन में सदर अस्पताल सासाराम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. बीमार लोगों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

उम्मीदवारों की सूची तैयार करने के लिए शुरू हुआ बैठकों का दौर

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर विभिन्न पार्टी की छात्र शाखा की ओर से उम्मीदवारों की सूची तैयार करने को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है. छात्र राजद की ओर से उम्मीदवारों की सूची तैयार करने को लेकर शनिवार को बैठक की गयी. छात्र राजद के पूर्व प्रदेश प्रभारी राहुल यादव ने बताया कि प्रांरभिक चरण में प्रत्येक कॉलेज से उम्मीदवारों के नाम पर विचार किया जा रहा है. इस बार छात्राओं को प्राथमिकता देने के साथ ही छात्र संघ चुनाव में उनकी दावेदारी मजबूती के साथ सुनिश्चित की जायेगी. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

छठ से पहले सिंगापुर से भारत लौट आयेंगे लालू यादव

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 25 अक्टूबर तक सिंगापुर से देश वापस आ जाएंगे. छठ से पहले लालू प्रसाद के भारत लौटने के बावजूद राबड़ी आवास पर छठ पूजा होने की संभावना नहीं है. राबड़ी आवास के सूत्रों का दावा है कि लालू – राबड़ी परिवार में इस बार भी छठ पूजा को लेकर संशय बना हुआ है. अब तक छठ को लेकर किसी प्रकार का निर्देश नहीं आया है. ऐसे में कोई तैयारी नहीं की जा रही है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

दीघा घाट के पास जेपी सेतु से टकराई नाव, 11 लापता

राजधानी पटना से अभी एक बड़ी खबर आ रही है. पटना के गंगा नदी में एक नाव डूब गई. सूत्रों के अनुसार 20 लोग नाव पर सवार थे. 9 लोगों की जान बचा ली गई है. वहीं, अब भी 11 लोग लापता हैं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

मैथिली फिल्म लोटस ब्लूम्स को मिली IFFI में ऑफिशियल इंट्री

प्रतीक शर्मा की लोटस ब्लूम्स फिल्म का न केवल यूरोपीय देशों में वर्ल्ड प्रिमियर के लिए चयन हुआ है, बल्कि भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के लिए इसे आधिकारिक प्रवेश मिल गया है. मैथिली सिनेमा के लिए यह एक स्वर्णिम पल है. अखिलेंद्र मिश्र को खल चरित्र में रखकर मैथिली में बनी प्रतीक शर्मा की लोटस ब्लूम्स की शूटिंग पटना और उसके आसपास के इलाके में हुई है. इस चयनित फिल्मों को गोवा में 20 से 28 नवंबर, 2022 तक आयोजित होने वाले 53वें फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित किया जाएगा. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

प्रदूषण से हाफने लगा पटना

दीपावली रोशनी और उल्लास का पर्व है, शोर और धुएं का नहीं. त्योहार मनाइए, पर अपनी सेहत, सुरक्षा और दूसरों को अनदेखा करके नहीं. यह दीयों से जगमग करने का त्योहार है. सभी कड़वाहट को मिटाकर अपनों के गले मिलने, बड़ों से आशीष लेने का दिन है. इसे पटाखों के शोर में गुम न होने दें. क्योंकि पटाखों से निकलने वाले धुएं पर्यावरण के साथ स्वास्थ्य को भी नुकसान करता है. यह कहना है इएनटी विशेषज्ञ डॉ मनीष कुमार का. पटना में अभी एयर क्वालिटी इंडेक्स 106 है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

नालंदा के जेल की पोल खोलता वीडियो

बिहार के विभिन्न जिलों से आए दिन कोई न कोई ऐसा वीडियो वायरल होता रहता है जो प्रसाशन के काम करने के तरीके पर सवाल खड़े करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब नालंदा जिले के हिलसा उप कारा से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह शनिवार को सामने आया. शनिवार को वीडियो वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आ गया. हिलसा एसडीओ सुधीर कम के नेतृत्व में डीएम के आदेश पर करीब दो घंटे त छापेमारी की गई. लेकिन छापेमारी में प्रशासन के हाथ कुछ भी नहीं लगा. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Bihar में भयावह हुआ डेंगू के डंक

Bihar में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अस्पतालों में लोगों के भर्ती मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. बताया जा रहा है कि राज्य में डेंगू के शिकार कुल लोगों में से 30 प्रतिशत को प्लेटलेट्स चढ़ाने की जरूरत पड़ रही है. इस बीच पटना के ब्लैड बैंकों में प्लेटलेट्स की भारी कमी हो गयी है. मरीजों को प्लेट्स के लिए 18 से 24 घंटों तक का इंतजार करना पड़ रहा है. मरीज के परिजन सामान्य रक्त समूह के साथ ब्लड बैंक तक पहुंच रहे हैं मगर इसमें से 90 प्रतिशत रक्तदाताओं को अस्वीकृत कर दिया जा रहा है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

पटना में बदमाशों ने घर में घुसकर बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या की

बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बदमाशों ने एक एक सब्जी विक्रेता की हत्या कर दी. घटना पटना के दुल्हिन बाजार की है. घटना के बाद उग्र लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हो-हंगामा किया. इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भेज दिया. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें