13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड राज्य सहकारी बैंक की पहल, सीएनटी जमीन पर भी मिलेगा ऋण

झारखंड राज्य सहकारी बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए अच्छी पहल की है. बैंक की ओर से अब सीएनटी जमीन पर भी ऋण मिल सकेगा. यह ऋण अधिकतम 20 लाख रुपये तक मिलेगा. यह ऋण वैसे शिक्षकों को दिया जा रहा है, जो एसटी या एससी कैटेगरी में हैं.

Jharkhand News: झारखंड राज्य सहकारी बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए अच्छी पहल की है. बैंक की ओर से अब सीएनटी जमीन पर भी ऋण मिल सकेगा. यह ऋण अधिकतम 20 लाख रुपये तक मिलेगा. यह ऋण वैसे शिक्षकों को दिया जा रहा है, जो एसटी या एससी कैटेगरी में हैं. साथ ही उनकी सैलरी बैंक में जा रही है. खास बात यह है कि ऋण को एक से दो दिनों के अंदर मंजूर किया जा रहा है. यही नहीं, लोन के पूर्व भुगतान पर कोई चार्ज भी नहीं लिया जायेगा. हालांकि, पूर्व भुगतान पर कई बैंक चार्ज लेते हैं.

अन्य एसटी या एससी कैटेगरी से 100 फीसदी ली जायेगी सिक्यूरिटी

बैंक के अधिकारियों ने कहा कि यह ऋण अन्य एससी या एसटी कैटेगरी को भी सीएनटी जमीन पर मिलेगा. हालांकि, ऐसे ग्राहकों से शत-प्रतिशत सिक्यूरिटी ली जायेगी. मतलब यह है कि जितना उन्हें ऋण दिया जा रहा है, उतनी राशि की सिक्यूरिटी ली जायेगी. सिक्यूरिटी के रूप में एफडी, एलआइसी, किसान विकास पत्र आदि लिया जायेगा.

Also Read: Diwali 2022: दीपावली पर रिम्स के डॉक्टर अलर्ट मोड में, किसी भी इमरजेंसी के लिए विशेषज्ञ तैयार

सामान्य ग्राहकों को 50 लाख तक का होम लोन

जबकि, सामान्य ग्राहकों के लिए जनरल जमीन पर अधिकतम 50 लाख रुपये तक का होम लोन मिल सकेगा. वहीं, ऑटो लोन अधिकतम 20 लाख और पर्सनल लोन अधिकतम 25 लाख रुपये तक दिया जा रहा है. बैंक की ओर से धनतेरस -दीपावली ऑफर के तहत कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है.

क्या कहते हैं अधिकारी

बैंक ने सीएनटी जमीन पर ऋण देने के लिए पहल की है. एससी या एसटी कैटेगरी को अधिकतम 20 लाख रुपये तक का होम लोन दिया जा रहा है.

-रोहित रंजन, मार्केटिंग हेड, झारखंड राज्य सहकारी बैंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें