पटना. राजधानी पटना से अभी एक बड़ी खबर आ रही है. पटना के गंगा नदी में एक नाव डूब गई. सूत्रों के अनुसार 20 लोग नाव पर सवार थे. 9 लोगों की जान बचा ली गई है. वहीं, अब भी 11 लोग लापता हैं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पटना के गंगा नदी में एक नाव डूब गई. दीघा घाट के पास जेपी सेतु से नाव टकरा गई. इससे नाव डूब गई. कहा जा रहा है कि इस नाव पर 20 लोग सवार थे. इसमें 9 लोगों ने तैरकर और लोगों की मदद से जान बचा लिए. वहीं, अब भी 11 लोग लापता बताए जा रहे हैं. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई और लापता लोगों की तलाश में जुट गई है.
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है. लापता लोगों की तलाश के लिए गोताखोर की मदद ली जा रही है. वहीं, आपको बता दें कि कुछ दिन पहले छठ घाटों की तैयारी का जायजा लेने सीएम नीतीश कुमार निकले थे. इस दौरान सीएम का स्टीमर भी जेपी सेतु से टकरा गया था. इस घटना में सीएम को चोट भी आई थी. हालांकि प्रशासन के तरफ से कहा गया कि स्टीमर खराब हो गई थी. जिसे बदला गया. सीएम को चोट नहीं आई थी.