21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC 14: बिहार के सक्षम परासर की बात सुनकर अमिताभ बच्चन हुए नाराज! जानें क्या है माजरा

कौन बनेगा करोड़पति 14 में बिहार के सक्षम परासर हॉटसीट पर पहुंचने में सफल रहे. गेम के दौरान शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने उनसे काफी दिलचस्प बातें की. बातों- बातों में बिग बी ने अपनी पढ़ाई के बारे में भी बताया.

Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन के टीवी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 14 (केबीसी) (Kaun Banega Crorepati 14) के लेटेस्ट एपिसोड में बिहार के सक्षम परासर नजर आए. सक्षम ने अपनी बातों से बिग बी का दिल जीत लिया. खेल के दौरान बिग बी से उन्होंने ऐसी बात कही, जिसे सुनकर एक्टर ने उनसे कट्टी कर लिया. चलिए आपको बताते है वो कौन सी बात है.

कौन बनेगा करोड़पति 14 में सक्षम परासर

कौन बनेगा करोड़पति 14 में सक्षम परासर से अमिताभ बच्चन ने पूछा- आप फिल्में देखते है. इसपर उन्होंने कहा कि वो फिल्में ज्यादा नहीं देखते. बिग बी उनसे पूछते है- समय नहीं मिलता या जानबूझकर नहीं देखते. इसपर सक्षम कहते है, उन्हें ज्यादा मूवीज देखने में कोई दिलचस्पी नहीं है. इसपर बिग बी कहते है, जाइए आपसे कटी. हम आपसे बात नहीं करेंगे. फिर एक्टर कहते है, आप पिक्चर देखते रहेंगे तो हमारी नौकरी जल्दी नहीं जाएगी.

बिहारी हूं मैं तो माता-पिता…

सक्षम परासर से बिग बी ने उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा. सक्षम ने बताया कि वो सीएस करना चाहते थे, लेकिन घरवालों ने उन्हें माइनिंग इंजीनियरिंग करने के लिए कहा. सक्षम कहते है, बिहारी हूं मैं तो माता-पिता ने कहा माइनिंग में जाओ वहां सरकारी नौकरी मिलेगी. बिहारी माता-पिता को सरकारी नौकरी चाहिए. प्राइवेट जॉब कितनी भी अच्छी कर लो, लेकिन सरकारी जॉब होनी बहुत जरूरी है.

Also Read: KBC 14: बिहार के सक्षम ने जीते सिर्फ इतने रुपये, महात्मा गांधी से जुड़े इस सवाल पर फंसे, जानिए सही जवाब
इस सवाल पर अटके सक्षम

अमिताभ बच्चन फिर सक्षम से कहते है, माइनिंग इंजीनियरिंग में उन्होंने क्या-क्या सीखा. इसपर उन्होंने कहा, उनका एक्सपीरियंस ऐसा हो गया कि उन्हें ये नहीं करना चाहिए. इसके बाद बिग बी बताते है उन्होंने भी ये पढ़ाई की. बिग बी कहते हैं, भाई साहब, एक प्राणी और है, जो माइनिंग छोड़कर आ गया था और वह आपके सामने बैठा हुआ है. सक्षम अपने साथ जीतक 80 हजार रुपए ले गए. उनसे बिग बी ने नौंवा सवाल पूछा था- महात्मा गांधी को साउथ अफ्रीका के किस शहर में ट्रेन से उतार दिया गया था? इसपर वो अटक गए थे और उन्होंने गेम क्विट करने का फैसला लिया. इसका सही जवाब है- पीटरमैरिट्जबर्ग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें