12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanteras 2022:धनतेरस पर बाजार गुलजार, बंपर खरीदारी से दुकानदारों के खिले चेहरे, करीब 80 करोड़ का कारोबार

धनतेरस पर ये बाजार देर रात तक ग्राहकों से गुलजार रहे. ज्वेलरी दुकान गुलाब और गेंदे के फूलों से महक रही थी. लोग चांदी के सिक्के में गणेश-लक्ष्मी, कलश और मूर्तियों वाले सिक्के ज्यादा पसंद कर रहे थे. करीब 80 करोड़ का कारोबार हुआ.

Dhanteras 2022: हजारीबाग में धनतेरस पर बंपर खरीदारी हुई. हजारीबाग शहर के बाजार, सर्राफा दुकान, ऑटोमोबाइल शोरूम, इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम और दुकानों को दुल्हन की तरह सजाया गया था. दुकानें सुबह जल्दी खुल गयी थीं. शाम तक हालत ये थी कि बाजार से निकलना मुश्किल हो रहा था. करीब 80 करोड़ का कारोबार हुआ. मेन रोड, पंचमंदिर रोड, सुजायत चौक, मालवीय मार्ग, गुरूगोविंद सिंह रोड, पैगोडा चौक रोड में सबसे ज्यादा लोग जुटे और खरीदारी की. धनतेरस पर ये बाजार देर रात तक ग्राहकों से गुलजार रहे. ज्वेलरी दुकान गुलाब और गेंदे के फूलों से महक रही थी. लोग चांदी के सिक्के में गणेश-लक्ष्मी, कलश और मूर्तियों वाले सिक्के ज्यादा पसंद कर रहे थे.

35 करोड़ के दोपहिया और चारपहिया वाहन बिके

धनतेरस पर दोपहिया-चारपहिया वाहनों के कई शोरूम पर स्टॉक खत्म हो गया. ऑटो कारोबारी ने बताया कि शाम तक शोरूम खाली हो गया. बुकिंग की सभी गाड़ी निकल गयी. एक अनुमान के अनुसार 10 करोड़ के दोपहिया व 25 करोड़ के चारपहिया वाहन बिके.

Also Read: Jharkhand: काली पूजा व दिवाली को लेकर मां छिन्नमस्तिके मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा, देखिए भव्य नजारा

एलइडी और मोबाइल की मांग सर्वाधिक रही

इलेक्ट्रॉनिक बाजार में एलइडी और मोबाइल की सर्वाधिक मांग रही. इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के संचालक ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक आइटमों में वैसे तो फ्रीज, वाशिंग मशीन, ओवेन, एसी, टीवी की मांग रही, लेकिन सर्वाधिक मांग एलइडी और मोबाइल की रही.

तांबा, पीतल और कांसा बर्तनों की बिक्री

बर्तन बाजार में लगभग 50 बर्तन दुकानों पर हर तरह के बर्तन उपलब्ध थे. इस बार बड़ा बदलाव यह था कि लोग भोजन बनाने से लेकर खाने के बर्तनों में भी सेहत को देख रहे थे. सेहत के लिए लाभदायक माने जाने वाले तांबा, पीतल और कांसा बर्तनों की बिक्री खूब हो रही थी.

Also Read: Happy Dhanteras 2022: गुमला के बाजारों में बरसा धन, करीब 20 करोड़ का कारोबार, जाम से परेशान रहे लोग

कारोबार का अनुमान

ऑटोमोबाइल 35 करोड़

सर्राफा बाजार 25 करोड़

रियल्टी सेक्टर 10 करोड़

इलेक्ट्रिक/इलेक्ट्रॉनिक्स 5 करोड़

कपड़ा बाजार 20 लाख

आतिशबाजी 10 लाख

बर्तन बाजार 50 लाख

सजावटी सामान 5 लाख

फर्नीचर 1 करोड़

मिठाई 2 करोड़

रिपोर्ट : जमालउद्दीन, हजारीबाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें