रूसी हमले के बाद यूक्रेन में ब्लैक आउट की स्थिति बन गयी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने दावा किया है कि एक लाख से अधिक घरों में बिजली नहीं है. यूक्रेन के मध्य और पश्चिमी हिस्सों में हजारों लोगों के दिन की शुरुआत बिजली कटौती की समस्या के साथ हुई.
रूस ने यूक्रेन की बिजली, पानी और अन्य बुनियादी ढाचे पर भी किया हमला
यूक्रेन पर रूसी हमले के करीब आठ महीने होने के बीच रूस ने यूक्रेन भर में बिजली स्टेशनों, जल आपूर्ति प्रणालियों और अन्य प्रमुख बुनियादी ढांचे पर हमले तेज कर दिए हैं. यूक्रेन की वायु सेना ने बताया, रूस ने महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को निशाना बनाते हुए बड़े पैमाने पर मिसाइल हमला शुरू किया.
Over a million Ukraine households without power after Russian strikes, reports AFP news agency quoting Ukraine presidency
— ANI (@ANI) October 22, 2022
यूक्रेन का दावा, रूस के 18 मिसाइल को मार गिराया
यूक्रेन की वायुसेना ने दावा किया है कि उसने हवा और समुद्र से दागी गई 33 मिसाइलों में से 18 को नष्ट कर गिरा दिया. कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने सोशल मीडिया पर कहा कि शनिवार सुबह राजधानी को निशाना बनाकर दागे गए कई रॉकेट नष्टर कर दिए.
Also Read: Russia Ukraine War: भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़ने की सलाह, एडवाइजरी जारी
रूस ने अपने कब्जे वाले यूक्रेन के क्षेत्रों में लगाया मार्शल लॉ
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पिछले दिनों रूस के कब्जे वाले यूक्रेन के चार क्षेत्रों में मार्शल लॉ लगा दिया है. रूस के सभी क्षेत्रों के प्रमुखों को अतिरिक्त आपातकालीन शक्तियां भी प्रदान कर दीं. इस दौरान रूसी सेना ने अपने कब्जे वाले इलाकों को आम लोगों से खाली करा लिया. दक्षिणी शहर खेरसॉन में यूक्रेन के जवाबी हमले के साथ ही 250000 से अधिक लोगों, उद्योगों और एक प्रमुख बंदरगाह वाले शहर में यूक्रेन और रूस के बीच लड़ाई सर्दियों में भी जारी रहने की आशंका है.