11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल: टेट पास अभ्यर्थियों के आंदोलन का समर्थन करेगी भाजपा, सिउड़ी में बोले शुभेंदु अधिकारी

शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि राज्य में जिस तरह से टेट पास अभ्यर्थियों का आंदोलन चल रहा है, वास्तव में वे अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने रात के अंधेरे में जो बर्बर कार्रवाई की है, समूचे देश में इसकी निंदा हो रही है.

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) राज्य के टेट पास अभ्यर्थियों (TET Pass Candidates) के आंदोलन को अपना समर्थन जारी रखेगी. टेट पास अभ्यर्थियों पर हुई पुलिस की कार्रवाई को बर्बर और शर्मनाक करार देते हुए भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर हमला बोला.

शुभेंदु अधिकारी ने त्रिनाथ मंदिर में श्री श्यामा पूजा का किया उद्घाटन

बीरभूम के सिउड़ी स्थित ‘त्रिनाथ मंदिर’ में श्री श्यामा पूजा और दिवाली उत्सव का उद्घाटन करने के बाद शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य की तानाशाह सरकार की मुखिया ममता बनर्जी के इशारे पर पुलिस ने बर्बरतापूर्वक टेट पास अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया. इसने राज्य को शर्मसार किया है. इससे शर्मनाक घटना और कुछ हो ही नहीं सकती. उन्होंने राज्य सरकार की इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की.

Also Read: अनुब्रत मंडल के गढ़ में गरजे शुभेंदु अधिकारी, कहा- पार्थो चोर-केस्टो चोर, तृणमूले सबाई चोर, देखें Video

तृणमूल के इशारे पर नाच रही है पुलिस

उन्होंने कहा कि राज्य में अराजकता की स्थिति कायम हो गयी है. पुलिस तृणमूल कांग्रेस के इशारे पर नाच रही है. गुंडाराज समूचे राज्य में कायम हो गया है. लूट-खसोट की राजनीति चल रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा इस मुद्दे पर लगातार आंदोलन करेगी. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य की ममता बनर्जी की सरकार और राज्य की पुलिस दोनों ने मिलकर राज्य में अराजकता की स्थिति कामय कर दी है. कहा कि पुलिस तृणमूल की कैडर बन गयी है.

प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति घोटाले की आलोचना की

शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि राज्य में जिस तरह से टेट पास अभ्यर्थियों का आंदोलन चल रहा है, वास्तव में वे अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने रात के अंधेरे में जो बर्बर कार्रवाई की है, समूचे देश में इसकी निंदा हो रही है. इस दौरान उन्होंने प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में हुए घोटाले की भी कड़ी आलोचना की.

जो हकदार थे, उन्हें नहीं मिली नौकरी

श्री अधिकारी ने कहा कि जो सचमुच हकदार थे, उन्हें नौकरी नहीं मिली. जो हकदार नहीं थे, उन्हें तृणमूल कांग्रेस के मंत्री और नेता ने मोटी रकम लेकर नौकरी दे दी. इस अवसर पर भूमि पुत्र और सिउड़ी के प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता जगन्नाथ चट्टोपाध्याय, दुबराजपुर के विधायक अनूप कुमार साहा, बीरभूम जिला भाजपा अध्यक्ष ध्रुव साहा और श्यामपद मंडल व अन्य नेता उपस्थित थे.

रिपोर्ट- मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें