22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio Financial Services: वित्तीय इकाई को अलग करेगी रिलायंस, इस नाम से कराएगी लिस्ट

RIL ने कहा, रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. के निदेशक मंडल ने बैठक में कंपनी की वित्तीय सेवा इकाई को अलग करने के लिए आरआईएल, रिलायंस स्ट्रेटजिक इनवेस्टमेंट्स लिमिटेड (आरएसआईएल) और उनके संबंधित शेयरधारकों और कर्जदाताओं के बीच योजना को मंजूरी दी.

Jio Financial Services: उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कहा है कि वह अपनी वित्तीय सेवा इकाई को अलग करेगी और उसे जियो फाइनेंशियल सर्विसेज नाम से शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कराएगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि रिलायंस के शेयरधारकों को कंपनी के प्रत्येक शेयर के बदले जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) का एक शेयर दिया जाएगा. बयान के अनुसार, जेएफएसएल की उपभोक्ता और कारोबारी कर्ज कारोबार शुरू करने की योजना है. इसके अलावा, कंपनी बीमा, संपत्ति प्रबंधन और डिजिटल ब्रोकिंग खंडों में वृद्धि के लिए संयुक्त उद्यम भागीदारी के साथ-साथ अधिग्रहण अवसरों पर भी गौर करेगी.

आरआईएल ने कहा, रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. के निदेशक मंडल ने बैठक में कंपनी की वित्तीय सेवा इकाई को अलग करने के लिए आरआईएल, रिलायंस स्ट्रेटजिक इनवेस्टमेंट्स लिमिटेड (आरएसआईएल) और उनके संबंधित शेयरधारकों और कर्जदाताओं के बीच योजना को मंजूरी दी. इसके तहत, आरआईएल अपने वित्तीय सेवा उपक्रम आरएसआसईएल को अलग करेगी और इसका नया नाम जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड रखा जाएगा.

Also Read: रिलायंस की नजर 50 हजार करोड़ के मिठाई बाजार पर, बनेगा देश का सबसे बड़ा मल्टी ब्रांड हलवाई

जेएसएफएल घरेलू शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होगी. आरएआईअएल फिलहाल रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूर्ण अनुषंगी है और भारतीय रिजर्व बैंक के पास जमा नहीं लेने वाली पंजीकृत गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है. बयान के अनुसार, योजना के अनुसार आरआईएल के शेयरधारक कंपनी के 10 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर के बदले जेएफएसएल के 10 रुपये अंकित मूल्य के एक इक्विटी शेयर प्राप्त करेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें