25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस का सजा बाजार, झारखंड में 1362. 30 करोड़ के कारोबार की उम्मीद, जानें सबसे ज्यादा किस सेक्टर से

झारखंड में धनतेरस को लेकर पूरी तरह सज गया है. मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो इस बार राज्य में 1362.30 करोड़ रुपये का कारोबार होगा. सबसे ज्यादा ज्वेलरी पर 525-530 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है.

Dhanteras Business In Jharkhand: दो साल के कोरोना संकट के बाद इस बार बाजार पूरी तरह तैयार है. धनतेरस पर धन वर्षा की तैयारी हो चुकी है. बाजार में उत्साह है और यह सजकर तैयार है. मार्केट एक्सपर्ट का अनुमान है कि धनतेरस पर रांची सहित पूरे झारखंड में 1362.30 करोड़ रुपये का कारोबार होगा, जबकि, अकेले रांची में यह कारोबार लगभग 408.69 करोड़ होगा. इसके लिए ग्राहकों को कई ऑफर, लकी ड्रॉ में इनाम, सुनिश्चित उपहार और लो डाउन पेमेंट की सुविधाएं दी जा रही हैं. ग्राहक भी इन्हें खूब पसंद कर रहे हैं. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए हर सेक्टर में बेहतरीन ऑफर लाये गये हैं.

ज्वेलरी बाजार रहेगा 525-530 करोड़ का :

धनतेरस पर लोग ज्वेलरी की खरीदारी को शुभ मानते हैं. जानकारों का कहना है कि झारखंड में ज्वेलरी का सालाना कारोबार लगभग 3,500 करोड़ रुपये का होता है. कुल बिक्री में रांची में लगभग 40 प्रतिशत बिक्री होती है. इस बार धनतेरस में लगभग 525-530 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान है. पिछली बार से इस बार धनतेरस में 20 प्रतिशत ग्रोथ होने की उम्मीद है.

150 करोड़ की बाइक :

धनतेरस पर लोग अपनी मनपसंद कार और बाइक की अच्छी खरीदारी करते हैं. इस बार दोपहिया वाहन बाजार में लगभग 25 प्रतिशत ग्रोथ की उम्मीद है. झारखंड में हर माह औसतन लगभग 25,000 दोपहिया वाहनों की बिक्री होती है, जबकि रांची में यह लगभग 5,200 वाहनों का है. धनतेरस पर इस बार लगभग 15,000 दोपहिया वाहनों की बिक्री की उम्मीद जतायी गयी है.

एक लाख रुपये औसत कीमत से यह बाजार लगभग 150 करोड़ रुपये का है. वहीं, चार पहिया वाहनों का बाजार लगभग 162 करोड़ रुपये का है, जबकि व्यावसायिक वाहनों का बाजार लगभग 80 करोड़ है. वहीं सेकेंड हैंड कार व बाइक का बाजार लगभग 35 करोड़ रुपये का है.

बिकेंगे लगभग 50 करोड़ के इलेक्ट्रॉनिक आइटम :

धनतेरस पर टीवी, रेफ्रीजरेटर, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेब ओवेन सहित अन्य उत्पादों की मांग रहती है. कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि इस बार धनतेरस पर लगभग 50 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है.

राज्य में किस सेक्टर में कितने का होगा कारोबार

सेक्टर कारोबार

ज्वेलरी 525.00

कार 162.00

दोपहिया वाहन 150.00

सेकेंड हैंड कारबाइक 35.00

वाणिज्यिक वाहन 80.00

इलेक्ट्रॉनिक 50.00

लैपटॉप 15.30

मोबाइल 49.00

बरतन 30.00

किचन अप्लायंसेस 21.00

फर्नीचर 15.00

प्रॉपर्टी 210.00

अन्य 20.00

कुल 1362. 30

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें