Bihar DLRS Recruitment 2022: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आयी है. राज्य सरकार के द्वारा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (DLRS) के अंतर्गत बंदोबस्त पदाधिकारी (ASO), कानूनगो, अमीन और लिपिक के कुल 10,101 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. अभ्यर्थी इसके लिए 21 अक्टूबर से आवेदन कर सकते हैं. नौकरी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर 2022 है. विभाग में एएसओ के 355, कानूनगो के 758, अमीन के 8244 और क्लर्क के 744 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इसके अनुसार इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है. बहाली से जुड़ी हुई सारी जानकारी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट online.bih.nic.in पर उपलब्ध है. अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की पूरी जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है.
रिक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए पदों के अनुकुल शैक्षणिक योगता होनी चाहिए. एएससओ के लिए सिविल इंजीनिरिंग की डिग्री एवं दो वर्ष का कार्य अनुभव होना जरूरी है. वहीं अमीन के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और अमीन कोर्स का सर्टिफिकेट होना जरूरी है. वहीं, कानूनगो के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ-साथ दो वर्ष का इसी क्षेत्र में कार्य अनुभव होना जरूरी है. क्लर्क पद के लिए सामान्य स्नातक डिग्री वालें भी आवेदन कर सकते हैं.
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (DLRS) के अंतर्गत बंदोबस्त पदाधिकारी (ASO), कानूनगो, अमीन और लिपिक के लिए आमंत्रित पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा भी निर्धारित की गयी है. इसके तहत एएसओ पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं कानूनगो एवं अमीन के लिए 18 से 37 वर्ष और क्लर्क पद के लिए 21 से 40 वर्ष के बीच उम्र होना अनिवार्य है. उम्मीदवार की आयु गणना 1 जनवरी 2022 की जाएगी.